रिपोर्ट : शोएब रजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हज यात्रा 4 जुलाई से शुरू होगी. इस दिन पहली फ्लाइट श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी. सरकार ने यात्री की तैयारी पूरी कर ली है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर के 21 हवाई अड्डों से 500 से ज्यादा फ्लाइटों के जरिये रिकॉर्ड 2 लाख भारतीय मुसलमान बिना किसी सब्सिडी के इस वर्ष हज पर जाएंगे. इन हज यात्रियों में 1 लाख 40 हजार हज यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया और 60 हजार हज यात्री हज ग्रुप ऑर्गनाइजर (HGO) के जरिये हज यात्रा पर जाएंगे. हज समूह आयोजकों को भी 10 हजार हज यात्रियों को हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्धारित पैकेज पर ही जाना होगा.

देशभर से शुरू होगी यात्रा

4 जुलाई को दिल्ली, गया, गुवाहाटी और श्रीनगर से फ्लाइट जाना शुरू होंगी. इसके अलावा बेंगलुरु और कालीकट से 7 जुलाई, हैदराबाद से 26 जुलाई, जयपुर 20 जुलाई और कोलकाता से 25 जुलाई से हज यात्री इस पवित्र यात्रा पर जा सकेंगे. 

कर्मचारियों को ट्रेनिंग

हज यात्रियों को किसी प्रकार की दिकक्त ना हो, इसे लेकर दिल्ली में हज पर जाने वाले सरकारी डॉक्टर्स के अलावा हज असिस्टेंट समेत सभी सरकारी कर्मचारियों की 1 ट्रेनिंग भी रखी गई है जो दो दिन चलेगी. इस ट्रेनिंग में मंगलवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी पहुंचे थे. नकवी ने कहा कि 2019 में 2 लाख भारतीय मुसलमान बिना किसी सब्सिडी के हज यात्रा करेंगे. 

केंद्र सरकार ने प्रभावी कदम उठाए

नकवी ने कहा कि हज यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं. कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हज 2019 पर जाने वाले हज यात्रियों की सहायता के लिए 620 हज कोऑर्डिनेटर, असिस्टेंट हज अफसर, हज असिस्टेंट, डॉक्टर, पैरा-मेडिक आदि की सऊदी अरब में नियुक्ति की गई है, जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं. 

महिला हज यात्री अधिक

नकवी ने यह भी जानकारी दी कि इस साल बिना मेहरम (पुरुष रिश्तेदार) के हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुनी होगी. इस वर्ष 2,340 महिलाएं बिना मेहरम के हज पर जा रही हैं जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 1180 थी.

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिना मेहरम के हज पर जाने के लिए आवेदन करने वाली इन सभी महिलाओं को बिना लाटरी के हज यात्रा पर जाने की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त भारत से जाने वाले 2 लाख हज यात्रियों में लगभग 48 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.