Air Ticket Price: एविएशन कंपनियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. खासतौर पर इंडिगो और स्पाइसजेट (Indigo & SpiceJet) को लेकर दमदार खबर सामने आ रही है. हाल ही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एटीएफ की कीमतों में कटौती की थी, लेकिन अब आरसीएस यानी कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उड़ान को अच्छा मौका मिलने वाला है. सरकार ने ऐलान किया है कि वो ATF पर एक्साइज ड्यूटी में छूट देगी. नई घोषणा के मुताबिक, अब एटीएफ पर सिर्फ 2 फीसदी उत्पाद शुल्क लगेगा. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत इन 17 रूट्स पर एटीएफ सस्ता किया जाएगा, जिसका असर हवाई किराए पर भी देखने को मिल सकता है. 

2% एक्साइज ड्यूटी लगेगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने एविएशन सेक्टर को राहत दी है और रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 17 रूट्स पर एटीएफ पर एक्साइज ड्यूटी की दर में कटौती की है. यानी कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत इन 17 रूट पर सस्ता एटीएफ मिलेगा. सरकार ने एक्साइज ड्यूटी को 2 फीसदी कर दिया है. आमतौर पर ATF पर एक्साइज ड्यूटी 11 फीसदी की दर से लगती है. इसके लिए राजस्व विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कब तक मिलेगी ये छूट

बता दें कि राजस्व विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुछ रूट पर 8 दिसंबर तक एटीएफ पर छूट की मियाद को बढ़ाया जा सकता है, इसके अलावा कुछ रूट्स पर ये छूट 7 फरवरी तक लागू रहेगी. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी एटीएफ कीमतों में 2.3 फीसदी की कमी की है. 

OMCs और एयरलाइन के बीच होगी बैठक

बताया जा रहा है कि जल्द ही एयरलाइन्स और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की बैठक होगी और बैठक में सस्टेनेबल प्राइसिंग मॉडल पर विचार किया जाएगा. जिन 17 रूट्स पर एटीएफ पर एक्साइज ड्यूटी में छूट दी गई है, वो लिस्ट नीचे दी गई है. 

 

 

8 दिसंबर 2022 तक इन रूट्स पर मिलेगी छूट

  • मुंबई-कांडला
  • कांडला-मुंबई
  • जयपुर-जैसलमेर
  • जैसलमेर-जयपुर
  • दिल्ली-कानपुर
  • कानपुर-दिल्ली
  • कोलकाता-पकयोंग
  • पकयोंग-कोलकाता
  • दिल्ली-किशनगढ़
  • किशनगढ़-दिल्ली

7 फरवरी 2022 तक इन रूट्स पर मिलेगी छूट

  • मुंबई-पोरबंदर
  • हैदराबाद-पुडुचेरी
  • पुडुचेरी-हैदराबाद
  • दिल्ली-आदमपुर
  • आदमपुर-दिल्ली
  • पकयोंग-गुवाहाटी
  • गुवाहाटी-पकयोंग