पाकिस्‍तान भारतीय एयरलाइन के लिए अपना हवाई क्षेत्र (Air Space) नहीं बंद कर रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस मामले में सार्वजनिक तौर पर सफाई दी है. उन्‍होंने कहा कि अब तक देश के हवाई क्षेत्र को भारत के लिए बंद करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा था कि पाकिस्‍तानी PM इमरान खान Air India और अन्‍य एयरलाइन के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की सोच रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉन समाचार की खबर के मुताबिक नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नाड्रा) के दौरे पर कुरैशी ने पत्रकारों से इस मुद्दे की सभी रिपोर्टों को गलत बताया. कुरैशी ने कहा कि काफी सोचसमझकर यह फैसला हुआ है कि अभी पाकिस्‍तान ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा. कुरैशी ने कहा कि PM इमरान खान का फैसला अंतिम होगा.

इस बीच पाकिस्तान ऐरस्पेस बंद होने के सवाल पर एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी ने कहा कि पहले जब पाकिस्तान ने अपना एयर स्‍पेस बंद किया था तब एयर इंडिया को रोजाना 4 करोड़ का नुकसान होता था. अभी एयर स्पेस बंद होने जैसी स्थिति नहीं आई है.

एक दिन पहले पाकिस्‍तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 'पूरी तरह से बंद' करने पर विचार कर रहा है.

फवाद चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट किया था, "कैबिनेट की बैठक में भारत-अफगानिस्तान में व्यापार के लिए पाकिस्तान के भू-मार्गों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध का सुझाव दिया गया था."

ZEE NEWS एडवायजरी: सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह है कि कृपया किसी भी संदेहास्‍पद व्‍यक्ति/व्‍यक्तियों या गतिविधि/गतिविधियों को देखकर सतर्क हो जाएं और तत्‍काल अपने निकटतम पुलिस स्‍टेशन को सूचित करें.