Good News: हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, 1000 रुपए तक सस्ता हो जाएगा फ्लाइट टिकट
देश की सबसे बड़ी मार्केट शेयर वाली एयरलाइन इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज हटाने का ऐलान किया है. ऐसे में अब यात्रियों के लिए इंडिगो का सफर काफी सस्ता हो जाएगा.
हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब Indigo की फ्लाइट का सफर पैसेंजर्स के लिए सस्ता हो जाएगा. नए साल के मौके पर देश की सबसे बड़ी मार्केट शेयर वाली एयरलाइन इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज हटाने का ऐलान किया है. इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज पिछले साल अक्टूबर में लगाया था. एयरलाइंस के इस फैसले के बाद अब इंडिगो फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए यात्रा सस्ती हो जाएगी. अब तक उन्हें सफर की दूरी के हिसाब से फ्यूल चार्ज देना पड़ता था.
300 से 1000 रुपए तक सस्ता हो जाएगा सफर
एयरलाइंस के इस फैसले के बाद अब यात्रियों के लिए इंडिगो फ्लाइट का सफर 300 रुपए से 1000 रुपए तक सस्ता हो जाएगा. अभी तक दूरी और दर का अनुपात कुछ इस तरह था-
- 500 किमी से कम की यात्रा के लिए ₹ 300
- 510 और 1,000 किमी के बीच की दूरी के लिए ₹ 400
- 1,001 और 1,500 किमी के बीच की यात्रा के लिए ₹ 550
- 1,501 और 2,500 किमी के बीच की यात्रा के लिए ₹ 650
- 2,501 और 3,500 किमी के बीच की यात्रा के लिए ₹ 800
- 3,501 किमी से अधिक की यात्रा के लिए ₹ 1,000
बता दें कि एयरलाइंस के ऑपरेशन में सबसे बड़ा खर्च फ्यूल का होता है. पिछले साल एयरलाइंस की तरफ से ATF की बढ़ती कीमतों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अक्टूबर में फ्यूल चार्ज लगाने का ये फैसला लिया गया था.1 जनवरी 2024 को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में कमी आई है. ATF के दाम 1.06 लाख रुपए प्रति लीटर से घटाकर 1.01 लाख रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं. इसलिए कंपनी ने किराए में यह फ्यूल चार्ज हटाने का फैसला किया है.