अगर इस एयरलाइन से करनी है यात्रा तो पहले पढ़ लें ये खबर, नियम में हुआ है बड़ा बदलाव
यदि आप आने वाले दिनों में विमानन कंपनी विस्तारा की किसी उड़ान से यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. दरअसल हाल ही में कंपनी ने एक्स्ट्रा बैगेज को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किया है. आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में.
यदि आप आने वाले दिनों में विमानन कंपनी विस्तारा की किसी उड़ान से यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. दरअसल हाल ही में कंपनी ने एक्स्ट्रा बैगेज को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किया है. आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में.
सिर्फ एक बैग साथ में फ्री ले जा सकते हैं
यदि आप विमानन कंपनी विस्तारा की किसी उड़ान में इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा करने वाले हैं तो विमानन कंपनी आपको सिर्फ एक 15 किलो तक का बैग मुफ्त में ले जाने की अनुमति देगी. यदि आपके पास एक अधिक बैग है तो इसके लिए कंपनी की ओन से कुछ शुल्क लिया जा रहा है. यदि आप कंपनी की वेबसाइट या कस्टमर केयर के जरिए यात्रा से 06 घंटे पहले सामान की जानकारी दे एक्स्ट्रा बैगेज के लिए शुल्क जमा कर देते हैं तो आपको छूट मिल सकती है.
अतिरिक्त सामान के लिए चुकाना होगा शुल्क
हवाईअड्डे पर यदि आपके पास एक बैग है और उसका वजन 15 किलो से अधिक है तो आपको प्रति किलो 500 रुपये शुल्क चुकाना पड़ेगा. वहीं यदि आपके पास अतिरिक्त बैगेज है तो आप उसके लिए पहले से शुल्क चुका सकते हैं.
उड़ान से 06 घंटे से पहले यात्रा करने के लिए यात्रियों को एस्ट्रा बैग के लिए देना होगा ये शुल्क
अतिरिक्त वजन लिया जाने वाला शुल्क (रुपये में)
05 किलो 2000
10 किलो 3500
15 किलो 5000
उड़ान के जाने के 06 घंटे से 60 मिनट पहले तक का शुल्क
अतिरिक्त वजन लिया जाने वाला शुल्क (रुपये में)
05 किलो 2500
10 किलो 5000
15 किलो 7500