GoAir ने कन्नूर से इस शहर के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू की, एयरलाइन का चौथा गंतव्य
GoAir : एयरलाइन हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इन दोनों शहरों के बीच उड़ानों का परिचालन करेगी. अबुधाबी एयरलाइन का चौथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बन गया है.
गोएयर ने कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएनएन) से अबुधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एयूएच) के बीच चार नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत की है. एयरलाइन हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इन दोनों शहरों के बीच उड़ानों का परिचालन करेगी. एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि कन्नूर से अबुधाबी के बीच शनिवार को उसने पहली उड़ान का परिचालन किया, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
चौथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य
अबुधाबी एयरपोर्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बर्यान थॉम्पसन ने कहा, 'अबुधाबी हवाई अड्डे के लिहाज से भारत एक प्रमुख यात्रा बाजार है. हम हमेशा से भारतीय उपमहाद्वीप में सम्पर्क को बेहतर बनाने की इच्छा रखते हैं, ताकि हमारे ग्राहकों तक हम और बेहतर सेवाएं पहुंचा सकें.' गो एयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने कहा कि अबुधाबी एयरलाइन का चौथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बन गया है.
विमानों में आई थी गड़बड़ी
कुछ समय पहले वाडिया समूह संचालित बजट विमानन कंपनी गोएयर ने अपने बेड़े में प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले सात एयरबस ए320 नियो विमानों को खड़ा कर दिया. प्रैट एंड व्हिटनी इंजन में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों के मद्देनजर विमानन कंपनी ने यह कदम उठाया. मुंबई मुख्यालय वाली एयरलाइन के बेड़े में कुल 49 विमान हैं. इनमें से 30 एयरबस ए320 नियो विमान हैं.
(इनपुट एजेंसी से)