इस विमानन कंपनी ने दिया आकर्षक ऑफर, 899 रुपये में घूमें अपनी पसंद की जगह
यदि आप कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. घरेलू विमानन कंपनी GoAir एक आकर्षक प्लान लाई है. इस प्लान के तहत आप मात्र 899 में अपनी पसंद की जगह घूमने जाने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
यदि आप कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. घरेलू विमानन कंपनी GoAir एक आकर्षक प्लान लाई है. इस प्लान के तहत आप मात्र 899 में अपनी पसंद की जगह घूमने जाने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
इस दौरान बुक करनी होगी टिकट
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको 18 जून से 23 जून के बीच टिकट बुक करनी होगी. इस दौरान बुक की गई टिकट के जरिए आप 01 जुलाई से 30 सितम्बर के बीच किसी भी दिन यात्रा कर सकते हैं. GOAIR10 प्रोमोकोड का प्रयोग करने पर आप किराए पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं.
उड़ान के साथ ही लीजिए इस ऑफर का भी मजा
कंपनी की ओर से उड़ानों के टिकट पर छूट दिए जाने के साथ अी ओयो रूम्स, Myntra और जूमकार पर भी आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है. ओयो रूम की बुकिंग पर जहां 60 फीसदी की छूट व 40 फीसदी तक कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है वहीं जूमकार पर फ्लैट 1500 ऑफ का ऑफर है. Myntra पर खरीददारी करने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है.
इन बातों का रखें ध्यान
- किराए पर छूट सिर्फ घरेलू उड़ानों पर लागू है.
- छूट सिर्फ बेस फेयर पर दी जाएगी
- प्रोमो कोर्ड सिर्फ www.goair.in या GoAir Mobile app पर लागू होगा
- यदि आप टिकट रद्द कराते हैं तो स्टैंडर्ड कैंसिलेशन चार्ज लगेंग
- यदि आप दुबारा से टिकट बुक करते हैं तो आपको 2225 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट मिलेगा
- इस ऑफर का प्रयोग किसी अन्य ऑफर के साथ नहीं किया जा सकेगा
- बच्चे के टिकट पर ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा