निजी क्षेत्र के घरेलू एयरलाइंस गोएयर ने अपने नेटवर्क में बढ़ोतरी की है. एयरलाइंस 9 दिसंबर 2018 से अपने नेटवर्क में कन्नूर को भी शामिल कर लिया है. इसके साथ ही एयरलाइंस का देश में 24 गंतव्य नेटवर्क में शामिल हो गया. संयोग है कि 9 दिसंबर को ही कन्नूर में हाल ही बने नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत होनी है है. गोएयर कन्नूर से हर रोज बेंगलुरु को छह बार, हैदराबाद को चार बार और चेन्नई को तीन बार साप्ताहिक स्तर पर जोड़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोएयर के इस नए जुड़ाव से यह पता चलता है कि एयरलाइंस के कारोबार में वृद्धि बनी हुई है. कंपनी आने वाले सप्ताह में अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर ध्यान देगी. कन्नूर को जोड़ने के बाद गोएयर दिसंबर अंत तक अब साप्ताहिक तौर पर 1600 से भी ज्यादा उड़ान का परिचालन करेगी. एयरलाइंस की योजना कन्नूर से जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की भी है. फिलहाल नियामकीय मंजूरी का इंतजार है. 

कन्नूर से फ्लाइट की टाइम-टेबल

दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट

गोएयर कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आवाजाही को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से एक स्पेशल फ्लाइट का परिचालन भी करती है. एयरलाइंस के सीईओ कोर्नेलिस व्राइसविक ने कहा कि कन्नूर एक बड़ा बाजार है और कारोबार और पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. हमारे 24 वें पड़ाव के साथ हमने यह दिखा दिया कि हम पूरे देश में कनेक्टिविटी विस्तार करने की सोच रखते हैं. कन्नूर केरल में एक शानदार जगह है. 

यहां कर सकेंगे टिकट बुक

नई फ्लाइट के लिए टिकट कंपनी की वेबसाइट www.Goair.in से या ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल, गोएयर कॉल सेंटर और एयरपोर्ट टिकट ऑफिस से बुक किए जा सकेंगे. गोएयर के ऐप से भी टिकट बुक कर सकते हैं.