सशस्त्रबलों को GoAir का सलाम, जवानों के लिए निकाला जबरदस्त ऑफर, आप भी उठाएं फायदा
GoAir का यह ऑफर खास भारतीय सेना के जवानों के लिए है. इनमें एयरफोर्स, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, ITBP, SSB के जवान शामिल हैं. आम यात्री भी इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा तनाव को देखते हुए विभिन्न एयरलाइंस सुरक्षाबलों और सामान्य यात्रियों की मदद के लिए तरह-तरह के ऑफर पेश कर रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को निजी विमानन सेवा देने वाली एयरलाइन GoAir ने भी अपने यात्रियों और सशस्त्रबलों के जवानों को एक खास सुविधा दी है.
क्या है गोएयर का ऑफर
इस सुविधा के तहत, अब सुरक्षाबलों में तैनात जवानों और अधिकारियों को गो एयरवेज की फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने और रि-शेड़यूल कराने के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. गोएयर की यह ऑफर उसके पूरे नेटवर्क के लिए लागू होगा.
15 मार्च तक उठाएं फायदा
एयरलाइंस के अनुसार, गोएयर ने यह स्कीम विशेषतौर पर CISF, CRPF, ITBP, SSB, भारतीय सेना, एयरफोर्स सहित सभी सशस्त्रबलों के लिए पेश की है. सशस्त्रबल के जवान और अधिकारी इस स्कीम का फायदा 15 मार्च 2019 तक उठा सकेंगे.
गोएयर के प्रवक्ता के अनुसार, सशस्त्रबलों के जवानों की तरह एयरलाइन ने अपने सामान्य यात्रियों के लिए भी नई स्कीम निकाली है. इस स्कीम का फायदा चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू और लेह एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत 15 मार्च 2019 तक इन चार एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को कैंसिलेशन के लिए किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी.
7 दिन बाद कर सकते हैं रि-शेड्यूलिंग
इसके अलावा, मुसाफिर यात्रा की निर्धारित तिथि से सात दिन पहले से लेकर सात दिन बाद तक अपनी फ्लाइट रिशेडयूल कर सकेंगे. 7 दिन की अवधि में फ्लाइट रिजर्वेशन रि-शेड्यूलिंग पूरी तरह से नि:शुल्क होगी.