ओलंपिक मेडल विजेताओं को GO FIRST ने दिया गिफ्ट, पांच साल तक एयर ट्रैवल कर सकेंगे फ्री
GO FIRST Offers to OLYMPICS medal winners: ओलंपिक में भारत ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. ये खिलाड़ी साल 2025 तक मुफ्त में सफर कर सकेंगे.
गो फर्स्ट (पहले गोएयर) नेटवर्क पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट से पांच साल तक फ्री में सफर कर सकेंगे. (ज़ी बिज़नेस)
गो फर्स्ट (पहले गोएयर) नेटवर्क पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट से पांच साल तक फ्री में सफर कर सकेंगे. (ज़ी बिज़नेस)
GO FIRST Offers to OLYMPICS medal winners: घरेलू एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (GO FIRST) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बेहतरीन गिफ्ट ऑफर किया है. एयरलाइन ने सात मेडल विनर को गो फर्स्ट (पहले गोएयर) नेटवर्क पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट से पांच साल तक फ्री में सफर करने की पेशकश की है. ओलंपिक में भारत ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. ये खिलाड़ी साल 2025 तक मुफ्त में सफर कर सकेंगे.
भारत का दूसरा गोल्ड मेडल
नीरज चोपड़ा ने शनिवार को पुरुष भाला फेंक फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. आजाद भारत को एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया. उनका यह मेडल भारत का ओलंपिक में दूसरा गोल्ड मेडल भी है. इससे पहले साल 2008 में बीजिंग में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में गोल्ड जीता था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
एयरलाइन ने किया आभार व्यक्त
खिलाड़ियों के सम्मान में एयरलाइन की तरफ से की गई इस अनाउंसमेंट के मौके पर गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना (Kaushik Khona) ने कहा कि पूरा देश हमारे ओलंपिक टीम की अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित है. गो फर्स्ट में, हम सभी मेडल विजेताओं को मुफ्त टिकट देकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं. यह भारतीय खेलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और हम देश का प्रतिनिधित्व करने वाले और हर जगह भारतीयों को गौरवान्वित करने वाले हर सदस्य को बधाई देते हैं.
वो सात ओलंपिक मेडल विनर
सात ओलंपिक मेडल विजेताओं में मीराबाई चानू (लिफ्टिंग), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), पुरुष हॉकी टीम, रवि कुमार दहिया (कुश्ती), बजरंग पुनिया (कुश्ती) और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (भाला फेंक) शामिल हैं जो अगले पांच सालों तक के लिए किसी भी गो फर्स्ट फ्लाइट के लिए मुफ्त हवाई सफर कर सकेंगे.
01:39 PM IST