Go First offer: आप जानते हैं कि जैसे-जैसे सफर की तारीख नजदीक होती है फ्लाइट टिकट की बुकिंग महंगी होती जाती है. ऐसे में अगर आपको लगता है कि अगले एक-दो हफ्ते में आपको सफर करना पड़ सकता है तो आपके लिए एक अच्छा ऑफर है.आपको किराया ज्यादा न देना पड़े इसके लिए आप किराया लॉक (Go First lock fare offer) करा सकते हैं. किराया लॉक (Go First lock fare offer) कराने के लिए आपको 200 रुपये चुकाने होंगे. घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट ऐसा ही ऑफर लेकर आई है. इसमें आप अगले 15 दिनों तक के लिए किराया लॉक करा सकते हैं. इससे आपको बुकिंग में ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे. इसके अलावा एयरलाइन श्रीनगर-शारजाह की डायरेक्ट फ्लाइट भी फिर शुरू करने जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले 15 दिन के लिए आपको मिलेगी ये सुविधा

जब आप फेयर लॉक करा लेते हैं तो अगले 15 दिनों में जब तक आप सफर को लेकर कोई फैसला लेते हैं, तबतक के लिए वह सीट किसी और को बुक नहीं करने दी जाएगी और किराया भी नहीं बढ़ेगा. ध्यान रहे इसके लिए आपको एयरलाइन (Go First) की ऑफिशियल वेबसाइट www.flygofirst.com पर बुकिंग करनी होगी. यहां यह भी ध्यान रहे कि फेयर लॉक चार्ज के तौर पर ली गई 200 रुपये की राशि फ्लाइट टिकट के अतिरिक्त है. इसे किराये में एडजस्ट नहीं किया जाएगा. 

इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी करा सकते हैं किराया लॉक

गो फर्स्ट के इस ऑफर के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए फेयर लॉक (Go First lock fare offer) कराया जा सकता है. इसके लिए 300 रुपये चुकाने होंगे. इसके लिए भी एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट www.flygofirst.com पर बुकिंग करनी होगी.

श्रीनगर-शारजाह की डायरेक्ट फ्लाइट फिर होगी शुरू

गो फर्स्ट (Go First) ने मंगलवार को कहा कि वह इस महीने के आखिर तक कश्मीर और शारजाह के बीच शिड्यूल्ड डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, गो फर्स्ट ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन को हाल ही में श्रीनगर-शारजाह-श्रीनगर मार्ग पर प्रति सप्ताह पांच फ्लाइट्स ऑपरेट करने के अधिकार हासिल हुए हैं और आखिरी मंजूरी का इंतजार है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयरलाइन ने पिछले साल 23 अक्टूबर को श्रीनगर-शारजाह उड़ान शुरू की थी, जो 11 साल बाद यूएई के साथ जम्मू-कश्मीर को फिर से जोड़ रही थी.कंपनी ने कहा कि वह आगामी अमरनाथ यात्रा की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए 30 जून से श्रीनगर से दिल्ली के लिए पांच अतिरिक्त सीधी उड़ानें और ह और दिल्ली के बीच दो एक्स्ट्रा फ्लाइट्स भी शुरू करेगी.