Go First offer: गो फर्स्ट ने अपने यात्रियों के लिए दमदार ऑफर पेश किया है. अब घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) में फुली वैक्सीनेटेड (Fully Vaccinated) यात्रियों को सफर करने पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए कंपनी ने GOVACCI प्रोमोकोड जारी किया है. जो लोग फुली वैक्सीनेटेड होंगे, उन्हें टिकट बुक करते समय 20 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे होगा ये ऑफर लागू और क्या होंगी शर्ते.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे पाएं डिस्काउंट

गोफर्स्ट एयर टिकट में डिस्काउंट पाने के लिए सबसे पहले आपको GoFirst की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर मौजूद प्रोमो कोड सेक्शन (Promo Code Section) पर जाएं और GOVACCI प्रोमोकोड एंटर कर दें. दूसरा स्टेप में आपको टिकट के लिए ऑफर नजर आ जाएगा, जिसमें लिखा होगा डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करने पर पाएं 20 परसेंट तक की छूट.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्या हैं शर्तें

20 परसेंट तक का डिस्काउंट केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट बुक करने पर ही मिलेगा. इसके अलावा जिस तारीख को आप टिकट बुक करेंगे उसके 15 दिनों तक की आप डबल वैक्सीनेटन डिस्काउंट (Double Vaccination Discount) पा सकते हैं, इसके बाद वो वैलिड नहीं रहेगा.