Go First लेकर आया हवाई यात्रियों के लिए जबरदस्त ऑफर, बस 1,499 रुपये में भरिए उड़ान
Go First ने अपने डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए लिमिटेड टाइम मानसून ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें पैसेंजर्स मात्र 1,499 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं.
GO FIRST ने अपने डोमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए एक लिमिटेड टाइम मानसून सेल शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें वह 1,499 रुपये (टैक्स और फीस शामिल) की शुरुआती कीमत के साथ ट्रैवल कर सकते हैं. गो फर्स्ट ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे कम किराया ऑफर शुरू किया है, जिससे कि वह अपनी यात्रा के दौरान इन ऑकर्षक ऑफर्स का फायदा उठा पाएंगे. Go First अपने ग्राहकों को सुविधाजनक और किफायती फ्लाइंग एक्सपीरिएंस देने के लिए लगातार काम कर रही है.
10 जुलाई तक उठाएं फायदा
Go First ने एक ट्वीट कर कहा कि बारिश में फैमली के साथ ट्रैवल करने का मजा ही कुछ अलग है. इसके साथ ही एयरलाइन ने ऑफर की डीटेल्स देते हुए कहा कि पैसेंजर्स को 10 जुलाई तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि पैसेंजर्स के लिए यह ऑफर 'पहले आओ-पहले पाओ' आधार पर है.
कब तक कर सकते हैं यात्रा
Go First ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए यह ऑफर 7 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक बुक कराए टिकट पर लागू होगा. वहीं इसमें आप 26 जुलाई, 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिए भी टिकट बुक करवा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कहां मिलेगा फायदा
बता दें कि गो फर्स्ट के कस्टमर्स के लिए यह ऑफर कंपनी के वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट कियोस्क, कॉल सेंटर, ट्रैवल एजेंट और OTA सहित सभी चैनलों के माध्यम से बुक किए गए टिकट पर लागू होता है.
इन बातों का रखें ध्यान
Go First ने बताया कि पैसेंजर्स के लिए यह ऑफर केवल घरेलू उड़ानों के लिए है और इसे किसी और को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इस ऑफर को किसी दूसरे ऑफर के साथ क्लब करके इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.