Go First Independence Day Sale: सस्ते किराये में हवाई सेवाएं प्रदान करने के लिए मशहूर देश की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए Independence Day Sale लॉन्च किया है, जो एक सीमित समय तक के लिए ही लागू रहेगा. गो फर्स्ट के इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बेहद सस्ते किराये में हवाई सफर करने का शानदार मौका मिलेगा. कंपनी के इस Independence Day Sale ऑफर के तहत यात्री सिर्फ 1508 रुपये में डोमेस्टिक फ्लाइट में उड़ान भर सकेंगे. बता दें कि ऑफर के तहत 1508 रुपये शुरुआती किराया होगा. बताते चलें कि गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी पहले गो एयर के नाम से जानी जाती थी.

10 अगस्त से 13 अगस्त तक बुक कर सकते हैं टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गो फर्स्ट के मुताबिक, ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 10 से 13 अगस्त के बीच टिकट बुक करके 1 सितंबर, 2022 से लेकर 31 मार्च, 2023 तक यात्रा कर सकते हैं. ऑफर के तहत लोगों को 4 दिनों तक टिकट बुक करने का समय दिया जा रहा है. ऑफर के तहत फ्लाइट की बुकिंग आज से शुरू भी हो गई है.

अगर आप कुछ समय बाद किसी वैकेशन पर जाने के लिए या अपने घर-गांव जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो गो फर्स्ट का ये ऑफर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

गो फर्स्ट के इस ऑफर में रिफंडेबल रहेगी टिकट

गो फर्स्ट के Independence Day Sale का लाभ उठाने के लिए आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट www.FlyGoFirst.com पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप गो फर्स्ट के मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऑफर की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने टिकट को रिफंडेबल रखने का फैसला लिया है. ऑफर से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आप गो फर्स्ट की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.