Go First: देश की जानी-मानी एयरलाइंस गो फर्स्ट (पहले गो एयर) अपने ग्राहकों को 15 अगस्त और रक्षाबंधन पर खास ऑफर दे रही है. 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 22 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन अपने एयरलाइंस से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए गो फर्स्ट ने कई तरह के ऑफर की पेशकश की है. इस एयरलाइन से यात्रा करने वाले यात्री गोवा और मालदीव का पेड हॉलीडे (Paid holiday for two) का इनाम जीत सकते हैं. इस शानदार ऑफर के तहत 4 लोग गोवा और 2 लोग मालदीव की यात्रा कर सकते हैं. वहीं स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के दिन Go First से यात्रा करने पर फ्लाइट में और भी कई तरह का इनाम मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवा और मालदीव में हॉलीडे का मौका

जो यात्री 15 अगस्त के दिन इस एयरलाइन से यात्रा करेंगे उन्हें दो कपल के लिए गोवा में पेड हॉलीडे का गिफ्ट मिल सकता है. जिसमें रिटर्न फ्लाइट (डायरेक्ट सेक्टर), गोवा के किसी बीच रिसॉर्ट्स (Beach resorts) पर 2 रात और 3 दिन के लिए ठहरना, एयरपोर्ट ट्रांसफर, ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है. वहीं 22 अगस्त को यात्रा करने पर 1 कपल को मालदीव का पेड हॉलीडे (All-inclusive paid holiday) जीतने का सुनहरा मौका मिल सकता है. जिसमें रिटर्न फ्लाइट (डायरेक्ट सेक्टर), कोर्नाड मालदीव के रंगिली रेसिडेंस के अंडर्सी रेसिडेंस पर 3 रात और 4 दिन ठहरने का मौका, सीप्लेन एयरपोर्ट ट्रांसफर, ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है. इसके अलावा कपल को वहां ठहरने के दौरान मैट्रिक्स का फ्री इंटरनेशनल सिम कार्ड भी मिल सकता है. 

15 और 22 अगस्त को खास तरीके से मनाने की तैयारी

इस बारे में एयरलाइन के सीईओ कौशिश खोना ने कहा कि “हम आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहे हैं इसलिए यह साल हम सभी भारतीय के लिए खास है. हमें अपनी स्वतंत्रता पर बहुत गर्व है और हम चाहते हैं इस साल इसे अपने यात्रियों के साथ मनाएं. रक्षाबंधन प्रत्येक भारतीय के दिल में एक खास स्थान रखता है और इस वर्ष गो फर्स्ट अपने यात्रियों के साथ त्योहार मनाएगा और उन्हें विशेष महसूस कराएगा. इन अवसरों को चिह्नित करने के लिए हमने अपने पहले आप फिलॉसफी के तहत कई उत्सव गतिविधियों और ऑफर की शुरुआत की है.”

बच्चों के लिए है खास ऑफर 

वहीं 15 अगस्त के दिन यात्रा करने वाले सभी यात्री को गो फर्स्ट मिठाई, नमकीन और पेय पदार्थ देगा. वहीं जो यात्री 15 A कतार में रहेंगे उन्हें गुडलाइफ कंपनी (TGL Co) की तरफ से स्पेशल गिफ्ट मिलेगा. इसी तरह भाई और बहन के खास दिन रक्षाबंधन को मनाने के लिए एयरलाइन बच्चों को फ्री में कुछ चीजें (giveaways), राखी और चॉकलेट देगा. वहीं सभी यात्रियों को भी फ्री में कुछ चीजें (giveaways) भी दी जाएंगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें