Go First Flights: फाइनेंशियल क्राइसिस से जुझ रही एयरलाइन Go First की सर्विस कब शुरू होगी, इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एयरलाइन जून के अंत तक अपनी सर्विस को फिर से शुरू कर सकती है. ज़ी बिज़नेस ने ब्लूमबर्ग के हवाले से बताया कि एयरलाइन कंपनी Go First जून के अंत तक अपनी डेली फ्लाइट सर्विस को फिर से शुरू कर सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में कहा गया है कि गो फर्स्ट ने अपना रिवाइवल प्लान एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को सौंप दिया है. हालांकि, Go First ने ऑपरेशन संबंधी कारणों से 19 जून तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दिया है.

 

19 जून तक कैंसिल है सभी फ्लाइट्स

3 मई से लगातार एयरलाइन ने अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है, जो कि अब 19 जून, 2023 तक कैंसिल हो गई है. एयरलाइन ने इस बारे में ट्विटर पर भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में अगर आपने पहले ही 19 जून तक Go First एयरलाइन से फ्लाइट की बुकिंग करा रखी है, तो अपने सफर के लिए कोई दूसरा विकल्प तलाशना होगा. हालांकि एयरलाइन ने कहा है कि इस अवधि में जितनी भी फ्लाइट कैंसिल हुई है, उसके लिए पैसेंजर्स को जल्द पूरा रिफंड दे दिया जाएगा. वहीं, Go First ने ग्राहकों को रिफंड प्रोसेस करने के लिए अलग वेबसाइट भी लॉन्च की है.

 

Go First ने दी जानकारी

गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने ट्वीट कर लिखा, 'हमें ये सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण, 19 जून, 2023 तक चलने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट्स रद्द हो गई है. हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. यात्रियों को जल्द ही पूरा रिफंड दे दिया जाएगा. हम जानते हैं कि फ्लाइट के कैंसिल होने के कारण आपके ट्रैवल प्लान बाधित हो रहे हैं लेकिन, हम आपकी पूरा सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.  कंपनी ने परिचालन संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए आवेदन किया है. हम जल्द ही बुकिंग शुरू करेंगे.'

कैसे मिलेगा रिफंड?

Go First ने लोगों कों उनका रिफंड देने के लिए अब एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिससे कि उन्हें आसानी से उनका रिफंड मिल सके. हालांकि, पैसेंजर्स को ये रिफंड ट्रैवल एजेंट और अन्य वेबसाइट के भुगतान होने के बाद ही मिलेगा.

Go First ने लॉन्च की वेबसाइट

अपने हजारों कस्टमर्स को उनके कैंसिल फ्लाइट टिकट का रिफंड प्रोसेस करने के लिए Go First ने एक नई वेबसाइट gofirstclaims.in/claims को लॉन्च किया है. सभी बकाएदारों को इस वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी देनी होगी. इसके बाद एयरलाइंस रिफंड का प्रोसेस स्टार्ट करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें