Go First Crisis: सभी उड़ानें 19 मई तक रद्द, बोर्ड सस्पेंड; कर्मचारियों के लिए आई राहत की खबर
GO First Crisis: वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. एयरलाइन कंपनी की सभी फ्लाइट्स 19 मई तक रद्द कर दी गई हैं.
GO First Crises: वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. एयरलाइन कंपनी की सभी फ्लाइट्स 19 मई तक रद्द कर दी गई हैं. दिवालिया एप्लिकेशन पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने सुनवाई करते हुए कंपनी के बोर्ड को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही साथ कर्मचारियों को भी बड़ी राहत दी है.
कर्मचारियों की नहीं होगी छंटनी
NCLT गो फर्स्ट की इन्सॉल्वेंसी याचिका को मंजूरी दे दी है. साथ ही साथ बोर्ड को सस्पेंड करते हुए इंटरिम रिज्योल्युशन प्रोशनल्स यानी IRP नियुक्त किया है. इसके अलावा बोर्ड को यह आदेश दिया है कि नियमित खर्च के लिए बोर्ड 5 करोड़ रुपए जमा करे. NCLT ने कर्मचारियों के हित में भी आदेश दिया है. इसके तहत कंपनी से किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा.
Go First पर ₹11,463 करोड़ का लोन
बता दें कि NCLT की पीठ ने आज यानी बुधवार को एयरलाइन की उस अर्जी पर भी फैसला किया, जिसमें उसकी वित्तीय देनदारियों पर अंतरिम रोक लगाने की अपील की गई थी. एयरलाइन कंपनी करीब 11,463 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं. वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने विमान इंजन की सप्लाई संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए कहा था कि वित्तीय संकट होने से वह उड़ानों का ऑपरेशन नहीं कर पा रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें