Go First की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. 6 जुलाई तक एयरलाइन की सभी फ्लाइट कैंसिल रहेंगी. इससे पहले एयरलाइन ने 30 जून तक ऑपरेशन रद्द करने का ऐलान किया था. इधर DGCA दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट में नई जान डालने के लिए पेश योजना से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण करने के साथ उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू करने की उसकी तैयारियों को भी परखेगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. गो फर्स्ट की उड़ानों का परिचालन वित्तीय समस्याएं गहराने के बाद तीन मई से ही बंद चल रहा है. 

दिवाला प्रक्रिया को मिली NCLT से मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान एयरलाइन ने स्वैच्छिक रूप से दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी लगाई थी जिस पर उसे राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) से मंजूरी भी मिल चुकी है. सूत्रों ने बताया कि गो फर्स्ट के मौजूदा प्रबंधन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने एयरलाइन की रिवाइवल प्लान के विभिन्न पहलुओं पर बुधवार को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों के साथ चर्चा की. घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा कि दिवाला प्रक्रिया के समाधान पेशेवर के तौर पर नियुक्त शैलेंद्र अजमेरा और अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने रिवाइवल प्लान के बारे में डीजीसीए अधिकारियों के समक्ष विस्तृत प्रस्तुति दी. इस दौरान पेश किए गए दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद डीजीसीए दोबारा उड़ानों के संचालन की उसकी तैयारियों का भी आकलन करेगा. 

रिवाइवल प्लान में क्या है?

सूत्रों के मुताबिक, डीजीसीए का यह आकलन अगले सप्ताह होने की उम्मीद है. एक सूत्र ने कहा कि रिवाइवल प्लान में गो फर्स्ट की घरेलू उड़ानों के गंतव्य को 29 से घटाकर 23 करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसका मतलब है कि दोबारा उड़ानें शुरू होने पर गो फर्स्ट जयपुर, लखनऊ, कन्नूर, पटना, वाराणसी और रांची के लिए उड़ानें नहीं संचालित करेगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें