Goa Airport: गोवा एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात अचानक से पैसेंजर्स ने बवाल काट दिया. Go First की एक फ्लाइट के अचानक कैंसिल हो जाने के बाद पैसेंजर्स ने आधी रात एयरलाइन स्टाफ को घेर लिया. देखते ही देखते माहौल इतना गर्म हो चुका था कि मामला हाथापाई तक पहुंच सकता था. हालांकि, एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के मारपीट की सूचना नहीं मिली है. लेकिन रात के 2 बजे गोवा से मुंबई के बीच की अपनी फ्लाइट के अचानक कैंसिल हो जाने के बाद पैसेंजर्स ने पूरे एयरपोर्ट पर बवाल काटा. 

क्या है पूरा मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मंगलवार की देर रात 2.10 पर GoFirst की एक फ्लाइट गोवा से मुंबई जाने के लिए शेड्यूल थी. लेकिन आरोप के मुताबिक, गो फर्स्ट ने बिना बताए अचानक इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया. जिसके बाद पैसेंजर्स में हंगामा मच गया. बिना किसी जानकारी के फ्लाइट कैंसिल होने पर गोवा एयरपोर्ट यात्रिओं ने हंगामा शुरू कर दिया. पैसेंजर्स का कहना था कि बिना किसी पूर्व जानकारी के एयरलाइन फ्लाइट कैंसिल कैसे कर सकती है.

पैसेंजर्स के साथ क्या हुआ

बताया गया है कि कुछ VIP पैसेंजर्स को आधी रात में दूसरा इंतजाम करके गोवा से मुंबई भेज दिया गया है, जबकि बाकी सैकड़ों पैसेंजर्स सुबह तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे. इसमें से कई ऐसे पैसेंजर्स भी थे, जिन्हें मुंबई से आगे दिल्ली या विदेश के लिए फ्लाइट पकड़नी थी और इन हंगामे के बीच उनकी आगे की फ्लाइट भी छूट गई. सुबह साढ़े 7 बजे के करीब दूसरा इंतजाम करके सभी पैसेंजर्स को मुंबई लाया गया.

एयर इंडिया की फ्लाइट में भी हंगामा

बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में भी एक पैसेंजर ने काफी हंगामा किया. एयर इंडिया के इस फ्लाइट में पैसेंजर केबिन क्रू के मौखिक और लिखित रूप से समझाने के बाद भी लगातार खराब व्यवहार कर रहा था, जिसके बाद विमान के पायलट ने विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. 

DGCA ने जारी की गाइडलाइंस

विमान में लगातार हो रहे हंगामे को देखते हुए एविएशन रेगुलेटर DGCA ने विमान में होने वाले किसी भी विवाद में केबिन क्रू, पायलट और डायरेक्टर इन फ्लाइट की भूमिका को बताया है. DGCA ने कहा कि इस तरह की किसी भी घटना का समाधान तत्काल प्रभाव से करना चाहिए और किसी विवाद की स्थिति में संबंधित विभाग को मामले की जानकारी तुरंत शेयर करनी चाहिए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें