Go First Flight Cancel: गो फर्स्ट एयरलाइन के लिए मंगलवार का दिन काफी मुश्किलों भरा रहा है. कैश फ्लो और इंजन की सप्लाई की कमी से जूझ रही एयरलाइन ने अगले तीन दिनों के लिए अपनी सभी शेड्यूल फ्लाइट को कैंसिल करने का फैसला किया. वहीं कंपनी के सीईओ ने बताया कि उन्होंने NCLT में दिवालिया के लिए भी एप्लिकेशन डाला है. इन सभी घटनाओं के बीच DGCA ने एयरलाइन कंपनी के बिना किसी पूर्व सूचना के फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर Go First को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. डीजीसीए ने एयरलाइन से 24 घंटे के अंदर इसे लेकर जवाब मांगा है.

DGCA ने मांगा जवाब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Go First द्वारा 3 और 4 मई, 2023 को अपनी सभी फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयरलाइन से इस बारे में जवाब मांगा है. DGCA ने कहा, "हमारे संज्ञान में आया है कि मेसर्स गो फर्स्ट ने 3 और 4 मई, 2023 को अपनी सभी शेड्यूल्ड फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है. इस बारे में Go First ने DGCA को पहले से कोई जानकारी नहीं दी है. इसलिए ये डीजीसीए के CAR, सेक्शन 2, सीरीज एम, पार्ट 4 के नियमों का उल्लंघन है. एयरलाइन ने विमानों को कैंसिल करने की वजहों को लिखित में भी नहीं दिया है."

24 घंटे में मांगा है जवाब

DGCA ने आगे कहा कि ऐसे में एयरलाइन कंपनी को ये नोटिस जारी होने के 24 घंटे के अंदर ये बताना होगा कि Go First के खिलाफ क्यों कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. इसके अलावा एयरलाइन को ये भी बताना होगा कि उसने 3 और 4 मई, 2023 को अपनी फ्लाइट कैंसिल होने के कारण पैसेंजर्स के हितों के लिए क्या कदम उठाए हैं और 5 मई, 2023 के बाद एयरलाइन के शेड्यूल को लेकर क्या प्लान है?

Go First के मुद्दे पर सिंधिया का बयान

एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा, "गो फर्स्ट को अपने इंजनों के संबंध में सप्लाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. भारत सरकार हर संभव तरीके से एयरलाइन की सहायता कर रही है. इस मुद्दे को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ उठाया गया है. फिर भी यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन सबके बीच एयरलाइन को फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना करना पड़ रहा है. हमारी जानकारी में आया है कि एयरलाइन ने NCLT में आवेदन किया है. 

इसके पहले देश में ये एयरलाइन कंपनियां हो चुकी हैं दिवालिया

  • पैरामाउंट एयरवेज
  • किंगफिशर एयरलाइंस
  • जेट एयरवेज
  • वायुदूत एयरलाइन्स
  • सहारा एयरलाइन्स
  • MDLR एयरलाइन्स
  • डेक्कन एयरवेज
  • दरभंगा एविएशन
  • दमानिया एयरवेज
  • गुजरात एयरवेज
  • एयर पेगसस
  • एयर कोस्टा
  • एयर कार्निवाल
  • एयर मंत्रा
  • किंगफिशर एयरलाइन्स

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें