Go First ने सभी फ्लाइट 31 जुलाई तक किए रद्द, जानिए आपको कैसे मिलेंगे टिकट के पैसे वापस
Go First: 3 मई से लगातार एयरलाइन ने अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है, जो कि अब 31 जुलाई 2023 तक कैंसिल हो गई है. एयरलाइन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
Go First Flight Booking Cancel: फाइनेंशियल क्राइसिस में घिरी एयरलाइन कंपनी Go First ने फिर से अपनी फ्लाईट्स को 31 जुलाई तक कैंसिल कर दिया है. 3 मई से लगातार एयरलाइन ने अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है, जो कि अब 31 जुलाई 2023 तक कैंसिल हो गई है. एयरलाइन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.http://shorturl.at/jlrEZ पर जा सकते हैं. किसी तरह के संशय या सवाल मन में होने पर आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं.
गो फर्स्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी गो फर्स्ट ने ट्विटर पर इसकी सूचना देते हुए लिखा कि परिचालन कारणों से, 31 जुलाई 2023 तक गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. अधिक जानकारी के लिए सभी ग्राहकमई से लगातार हो रही थी फ्लाइट कैंसिल
बता दें कि इससे पहले मई 2023 को कंपनी ने उड़ानों को कैंसिल करने का फैसला किया था. करीब दो महीने तक उड़ानें रद्द रहीं. इसके बाद 13 जुलाई को फिर से अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया था. अब एक बार फिर से 30 जुलाई तक ये उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. क्या है रिफंड के नियम अगर कोई विमानन कंपनी फ्लाइट कैंसिल करती है तो वे अपने पैसेंजर्स को टिकट के 100 फीसदी रिफंड देती है. वहीं पैसेंजर्स की सिफारिश पर भी रिफंड की व्यवस्था की जाती है.