Go first Default Crisis: वाडिया ग्रुप की कंपनी गो फर्स्ट (Go first) भारी फाइनेंशियल संकट से गुजर रही है. कैश फ्लो और इंजन की सप्लाई की कमी से जूझ रही एयरलाइन ने अगले दो दिनों के लिए अपनी सभी शेड्यूल फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है. कंपनी ने NCLT में दिवालिया के लिए भी एप्लिकेशन डाला है. वहीं, DGCA ने एयरलाइन कंपनी के बिना किसी पूर्व सूचना के फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर Go First से जवाब मांगा है. गो फर्स्‍ट के इस वित्‍तीय संकट के चलते उन बैंकों का रिस्‍क बढ़ सकता है, जिन्‍होंने एयरलाइन को लोन दिया है. गो फर्स्‍ट पर बैंकों का 6520 करोड़ रुपये का कर्ज है. मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक गो फर्स्‍ट का घरेलू मार्केट शेयर 6.9 फीसदी था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवालिया की कगार पर खड़ी Go first पर बैंकों का कुल करीब 6520 करोड़ रुपये का कर्ज है. NBFC, वेंडर, एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनी को मिलकर कुल बकाया 11,460 करोड़ रुपये है. पिछले कुछ समय में कंपनी ने 1200 करोड़ रुपये के वेंडर पेमेंट और 2660 कराड़ रुपये के एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनी के पेमेंट पे डिफ़ॉल्ट किया था. कुछ समय पहले एयरलाइन ने सरकार की Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) स्कीम के तहत 600 करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं, वाडिया ग्रुप ने पिछले कुछ समय में कंपनी में करीब 3000 करोड़ का कैपिटल डाला है. FY20 से कंपनी लगातार घाटे में है. 

Go First के CEO का बयान

सूत्रों के मुताबक, गो फर्स्‍ट के सीईओ का कहना है कि Aviation सेक्टर से निकलने का कोई इरादा नहीं है. लेनदारों के साथ बातचीत जारी है. कंपनी ने Pratt & Whitney को पूरा भुगतान किया है. इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया बेचने के लिए नहीं बल्कि रिवाइवल के लिए है. 

बैंक लोन बुक में Go First का  एक्सपोज़र 

बैंक लोन एक्‍सपोजर 
BOB ₹1424 करोड़  
Central Bank ₹1405 करोड़
Deutsche Bank ₹1320 करोड़
IDBI bank ₹37 करोड़
Axis bank ₹30 करोड़

(BOB की कुल कॉर्पोरेट लोन बुक में GO first का एक्सपोजर 0.42% है. जबकि, सेंट्रल बैंक के कुल कॉर्पोरेट क्रेडिट में Go First का एक्सपोजर 1.9% है.) 

59 में से 28 विमानों की फ्लीट ग्राउंडेड

गो फर्स्‍ट के 59 में से 28 विमानों की फ्लीट ग्राउंडेड है. 59 में से 54 A320 NEO एयरक्राफ्ट हैं. कंपनी 27 डोमेस्टिक और 8 अंतराष्ट्रीय डेस्टिनेशंस पर उड़ान सर्विस उपलब्‍ध कराती है. Pratt & Whitney के खराब इंजन और पुर्जों के अनुपलब्धता के चलते फील्ट ग्राउंडेड हुए हैं. कंपनी के पास करीब 6521 करोड़ का कर्ज है. अप्रैल 2023 तक कोई भी डिफ़ॉल्ट की जानकारी नहीं है. Pratt & Whitney के चलते कंपनी को 10824 करोड़ की इनकम का नुकसान हुआ है. 

कब कितने एयरक्रॉफ्ट ग्राउंडेड 

Dec 2022   50%

Dec 2020   31%

Dec 2019   7%

घरेलू मार्केट शेयर (March 2023)

Indigo        56.8%

Vistara        8.9%

Air India      8.8%

AirAsia India  7.6%

Go First       6.9%

Spicejet       6.4%

Akasa          4.6%

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें