Go First Crisis: आसमान छू सकते हैं फ्लाइट टिकट के दाम, ट्रैवल इंडस्ट्री को लगेगा जोर का झटका
Go First Crisis: ट्रैवल एजेंटों के ग्रुप TAAI ने कहा कि गो फर्स्ट संकट के कारण देश में कुछ रूट्स पर फ्लाइट टिकट महंगे हो सकते हैं. इसके साथ ही इसका असर ट्रैवल इंडस्ट्री पर भी पड़ेगा.
Go First Crisis: एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट कैश फ्लो और इंजन की सप्लाई की समस्या से जूझ रही है, जिसके चलते एयरलाइन ने तीन दिनों के लिए अपनी सभी शेड्यूल फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है. हालांकि ये संकट यहीं तक खत्म होता नहीं दिख रहा है. एयरलाइन कंपनी ने दिवाला कार्यवाही के लिए भी अप्लाई कर दिया है. ऐसे में अगर Go First एयरलाइन बंद हो जाती है, तो इसका असर आपकी और हमारी जेब पर भी पड़ सकता है. ट्रैवल एजेंटों के ग्रुप TAAI ने बुधवार को बताया कि नो-फ्रिल्स कैरियर Go First का इन्सॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स फाइल करना और फ्लाइट्स के कैंसिल होने से एयरलाइन इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ने वाला है. इससे फ्लाइट्स की संख्या कम हो जाएगी और कुछ मार्गों पर फ्लाइट टिकट के दाम भी बढ़ सकते हैं.
क्यों संकट में है Go First?
एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट इंजन की सप्लाई से जूझ रही है. प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt & Whitney) द्वारा इंजन की सप्लाई नहीं देने से एयरलाइन को अपने आधे से अधिक विमानों को ग्राउंडेड करना पड़ा है. इसके साथ ही एयरलाइन फाइनेंशियल क्राइसिस से भी जूझ रही है. जिसके चलते गो फर्स्ट ने 3 मई से 5 मई, 2023 तक अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है.
वाडिया ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन Go First ने IBC (Insolvency and Bankruptcy Code) के तहत स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए अप्लाई किया है.
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) की अध्यक्ष ज्योति मयाल (Jyoti Mayal) ने बताया, "यह एयरलाइंस इंडस्ट्री के लिए बुरा है. यह बहुत नाजुक इंडस्ट्री है. हमने किंगफिशिर एयरलाइंस में, जेट एयरवेज में करोड़ों रुपये का नुकसान देखा है. अब एक और एयरलाइन दिवालिया होने वाला है."
महंगे होंगे फ्लाइट टिकट?
उन्होंने कहा कि 17 साल से भी अधिक समय से एविएशन इंडस्ट्री में बनी हुई Go First पर संकट तब आया है, जब डोमेस्टिक एविएशन इंडस्ट्री ऊपर की तरफ बढ़ रही है. अभी हॉलीडे सीजन चल रहा है और हवाई यात्रा की मांग बनी हुई है. इन सबके बीच गो फर्स्ट के संकट से कई क्षेत्रों में किराया बढ़ने की उम्मीद है. आने वाले हफ्तों में ये बढ़ सकती है.
ट्रैवल एजेंटों पर पड़ेगी मार
उन्होंने बताया कि फ्लाइट कैंसिल होने पर बुक किए टिकटों का रिफंड एयरलाइन कंपनी को देना होता है. लेकिन अगर कंपनी दिवालिया हो जाती है, तो नियम अलग होते हैं. ये वो कुछ चुनौतियां है, जिसका सामना ट्रैवल एजेंट्स को भी करना है. TAAI ने गो फर्स्ट के ऐसे में अचानक अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल करने को लेकर चिंता जताया है.
Go First के फ्लाइट कैंसिल होने को लेकर TAAI ने अपने मेंबर्स और पैसेंजर्स के लिए चिंता जताते हुए कहा कि टिकटों के रिफंड के चलते ट्रैवल एजेंट पर बुरा असर पड़ेगा. कोरोना महामारी के झटके से उबर रही इंडस्ट्री के लिए ये संकट एक और झटका साबित होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें