बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में Go First ने किया अजब कारनामा, 50 पैसेंजर को जमीन पर ही छोड़ भरी उड़ान
Go First Flight: गो फर्स्ट की बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट ने सोमवार को 50 पैसेंजर को फ्लाइट में लिए बिना ही उड़ान भर ली. पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन से अपनी शिकायत दर्ज की.
Go First Flight: देश में बीते कुछ दिनों से एयरलाइन इंडस्ट्री लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, इनमें से ज्यादातर खबरें अच्छी तो नहीं है. सोमवार को Go First एयरलाइन का ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों ने इसे एयरलाइन की लापरवाही की हद बता दिया. सोशल मीडिया ट्विटर पर कुछ पैसेंजर ने एयरलाइन पर आरोप लगाया है कि 9 जनवरी को बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (Go First Flight) में एयरलाइन ने 50 से अधिक पैसेंजर को लिए बिना ही उड़ान भर दी. बताया जा रहा है कि ये सभी पैसेंजर एयरलाइन की बस में ऑन बोर्ड होने का इंतजार ही करते रह गए और फ्लाइट ने उड़ान भर ली.
लोगों ने की ट्विटर पर शिकायत
सतीश कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने Go First को टैग करते हुए ट्विटर पर शिकायत किया कि फ्लाइट G8 116 (BLR - DEL) ने यात्रियों को जमीन पर छोड़ कर उड़ान भरी! 1 बस में 50 से अधिक यात्रियों को जमीन पर छोड़ दिया गया और केवल 1 बस के यात्रियों के साथ उड़ान भर दी गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सतीश ने ट्वीट के साथ अपने बोर्डिंग पास की डीटेल्स शेयर करते हुए पूछा कि क्या आप लोग नींद में उड़ान भरते हैं कि बेसिक चेक भी नहीं होती है. सतीश ने इस ट्वीट में एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया और PMO को भी टैग किया है.
एयरलाइन ने मांगी माफी
सतीश के इस ट्वीट पर Go First ने रिप्लाई करते हुए कहा- नमस्ते सतीश, असुविधा के लिए हमें खेद है. हमने आपकी जानकारी के साथ आपकी चिंता को अपनी टीम के साथ साझा किया है और वे जल्द से जल्द आपकी सहायता करेंगे.
पैसेंजर ने बताया खराब एक्सपीरिएंस
ट्विटर पर श्रेया सिन्हा नाम की एक यूजर ने इसे अपना Go First के साथ सबसे भयानक एक्सपीरिएंस बताया. उन्होंने बताया कि 50 से अधिक पैसेंजर 5.35 पर विमान में जाने के लिए बस में चढ़े और 6.30 बजे तक उन्हें बस में ही रोका गया. लापरवाही की पराकाष्ठा!