Go first की फ्लाइट्स इस दिन से दोबारा भरेंगी उड़ान, मगर होंगे ये दो बदलाव, जानिए डिटेल्स
Go first airlines resume: संकट में फंसी एयराइन कंपनी गो फर्स्ट की फ्लाइट्स 24 मई से दोबारा चलेगी. इससे पहले कंपनी ने 19 मई 2023 तक सभी फ्लाइट्स रद्द करने की घोषणा की थी.
Go first Airlines flights resume: वित्तीय संकट में फंसी गो फर्स्ट एयरलाइन्स की फ्लाइट्स 24 मई से शुरू दोबारा उड़ान भरेगी. हालांकि, पहले के मुकाबले एयरक्राफ्ट की संख्या कम होगी. साथ ही ये फ्लाइट्स कम शेड्यूल में चलेगी. गौरतलब है कि इससे पहे गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने ट्वीट कर घोषणा की थी कि 19 मई 2023 तक ऑपरेशनल कारण से सभी फ्लाइट्स कैंसिल रहेगी. सभी पैसेंजर्स का पूरा पैसा उन्हें वापस होगा.
नहीं हो रही थी इंजन आपूर्ति
गो फर्स्ट एयरलाइन ने वित्तीय संकट के बीच तीन मई से उड़ानों का परिचालन रोक दिया. प्रैट एंड व्हिटनी से इंजन आपूर्ति नहीं होने के कारण कंपनी के बेड़े में शामिल आधे से अधिक विमान उड़ान नहीं भर पा रहे थे. एयरलाइन पर कुल देनदारी 11,463 करोड़ रुपये है. उसने स्वैच्छिक रूप से दिवाला कार्यवाही के लिये आवेदन दिया था. साथ ही वित्तीय बाध्यताओं पर अंतरिम रोक का आग्रह किया था. इंजन की आपूर्ति नहीं होने से कंपनी के 28 या आधे से अधिक विमान परिचालन में नहीं हैं.
19 मई तक रद्द की थी फ्लाइट्स
गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने ट्वीट कर लिखा था, 'हमें आपके सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से गो फर्स्ट की फ्लाइट्स 19 मई 2023 तक कैंसिल रहेगी. फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण यात्रियों को हुई असुविधाओं के लिए माफी मांगते हैं. सभी यात्रियों को उनके पूरे पैसे वापस होंगे. हम ये बात जानते हैं कि फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण आपके ट्रैवल प्लान प्रभावित होंगे. हम आपकी सारी साहयता करेंगे.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
NCLT ने स्वीकार की थी याचिका
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने बुधवार को ऋण शोधन कार्यवाही शुरू करने को लेकर स्वेच्छा से दायर गो फर्स्ट की याचिका स्वीकार कर ली थी. एनसीएलटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामलिंगम सुधाकर तथा एल एन गुप्ता की पीठ ने कर्ज में फंसी कंपनी को चलाने के लिये अभिलाष लाल को अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) नियुक्त किया है. न्यायाधिकरण ने वाडिया समूह की एयरलाइन कंपनी तथा विमान पट्टे पर देने वाली इकाइयों की दलीलों को सुनने के बाद चार मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.