अजब-गजब: Go First एयरलाइंस की लापरवाही, किसी दूसरी फ्लाइट को लेकर रवाना हुआ पायलट, इंतजार करते रहे यात्री
Go First: एक महिला आईएएस अधिकारी सोनल गोयल का ट्वीट्स इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं. जिसमें उन्होंने दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट में यात्रियों को हुई परेशानी शेयर की है.
Go First: गो फर्स्ट एयरलाइंस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दरअसल, यह एयरलाइंस ने उड़ान भरने के लिए पैसेंजर को फ्लाइट में बिठा दिया. जब फ्लाइट उड़ने को तैयार हुई तो फ्लाइट अटेंडेंट ने अनाउंसमेंट किया कि पायलेट न होने की वजह से यह फ्लाइट कुछ देरी से उड़ान भरेगी. जिस पायलट को यह फ्लाईट लेकर जाना था वे किसी दूसरे फ्लाइट को लेकर पहले ही रवाना हो चुका था.
महिला IAS का ट्वीट वायरल Go First एयरलाइंस की लापरवाही को लेकर एक महिला आईएएस अधिकारी सोनल गोयल के ट्वीट किया था. वे ट्वीट इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. सोनल गोयल ने इस लापरवाही को लेकर कई ट्वीट्स किए. जिसमें दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट में यात्रियों को हुई परेशानी शेयर की है. उन्होंने दावा किया पायलट की गैरमौजूगी की वजह से फ्लाइट ने लगभग 2 घंटे की देरी के बाद मुंबई से उड़ान भरी. गोयल ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें यात्रियों को विमान के अंदर इंतजार करते देखा जा सकता है. इसके साथ उन्होंने बताया कि उन्हें सूचित किया गया था कि कैप्टन ‘किसी दूसरी फ्लाइट के लिए रवाना हो गया है.’1 घंटे से अधिक की देरी से उड़ी फ्लाइट अपने पहले ट्वीट में महिला IAS ने लिखा, ‘गो फर्स्ट एयरवेज़ द्वारा उड़ान संचालन की अप्रत्याशित और घटिया हैंडलिंग. फ्लाइट G8 345 मुंबई से दिल्ली के लिए 22:30 बजे प्रस्थान करने वाली थी. इसमें 1 घंटे से अधिक की देरी हो चुकी है और यात्री विमान के अंदर फंसे हुए हैं; एयरलाइन स्टाफ कह रहा है कि कैप्टन नहीं आए हैं.’ Go First ने महिला से मांगी माफी इस कुप्रबंधन के लिए माफी मांगते हुए गो फर्स्ट ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और इस समस्या के पीछे ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ को जिम्मेदार ठहराया. गो फर्स्ट ने लिखा, ‘हम समय पर विमान चलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं; हालांकि,अप्रत्याशित घटनाएं कभी-कभी हमें चुनौती देती हैं. क्षमा करें, यह आपकी उड़ान के साथ हुआ. भविष्य में, हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे.’