Go First Airlines, Flights Cancelled: वित्तीय संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने एक बार फिर परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी है. एयरलाइन्स ने ट्वीट कर बताया कि 31 अगस्त 2023 तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि   सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट के अंतरिम समाधान पेशेवर (IRP) की एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है.

Go First Airlines, Flights Cancelled: गो फर्स्ट ने किया है ये ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गो फर्स्ट एयरलाइन्स ने ट्वीट कर लिखा, 'हमें ये बताते हुए अफसोस हो रहा है कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण, गो फर्स्ट की फ्लाइट्स 31 अगस्त 2023 तक रद्द रहेगी. हमें फ्लाइट्स के रद्द होने के कारण यात्रियों को हुई असुविधाओं के लिए खेद है.हमें ज्ञात है कि फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण आपके ट्रैवल प्लान में बाधा आई है. आपको पता होगा कि कंपनी ने त्वरित समाधान और परिचालन को दोबारा संचालित करने के लिए एप्लिकेशन फाइल की है. हम जल्द ही बुकिंग शुरू कर देंगे.'  

Go First Airlines, Flights Cancelled: सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें पट्टेदारों को अपने विमानों का निरीक्षण करने और रखरखाव करने की अनुमति दी गई थी. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि चूंकि दिल्ली उच्च न्यायालय इस मामले को देख रहा है और दैनिक आधार पर इसकी सुनवाई कर रहा है, इसलिए इस स्तर पर शीर्ष अदालत इस याचिका पर विचार नहीं करेगी. 

Go First Airlines, Flights Cancelled: मई 2023 से रद्द हो रही हैं फ्लाइट्स

गो फर्स्ट मई 2023 से लगातार अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर रही है. करीब 3 महीने तक उड़ानें रद्द रहीं. इसके बाद 18 अगस्त तक फिर से अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें कि  1 जुलाई, 2023 को को डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कुछ शर्तों के साथ उड़ान भरने की इजाजत दी थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गौरतलब है कि अगर कोई विमानन कंपनी फ्लाइट कैंसिल करती है तो वे अपने पैसेंजर्स को टिकट के 100 फीसदी रिफंड देती है. वहीं पैसेंजर्स की सिफारिश पर भी रिफंड की व्यवस्था की जाती है.