हवाई यात्रा के लिए सस्ती टिकटों की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सस्ते किराए पर हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली निजी एयरलाइन गोएयर एक खास ऑफर लेकर आई है. इसमें एयरलाइन यात्रियों को न्यूनतम 1499 रुपये (सभी शुल्क सहित) के किराये में हवाई यात्रा करने की पेशकश कर रही है. इस यात्रा के लिए बुकिंग आज से यानी 29 अक्टूबर से शुरू हो गई है जो 30 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी. गो एयर ने इस ऑफर को फ्लाई स्मार्ट, ट्रैवल मोर नाम दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग रूट्स पर अलग किराया

गोएयर की वेबसाइट के मुताबिक, इस ऑफर के तहत यात्रा 29 नवंबर से 29 दिसंबर के बीच की जा सकती है. ध्यान रहे 1499 रुपये का न्यूनतम किराया गोवा और रांची से उड़ने वाली फ्लाइट पर लागू है. अन्य मार्गों पर शुरुआती किराया अलग हैं. जैसे अहमदाबाद (1599 रुपये), जयपुर (1699 रुपये), नागपुर (2499 रुपये) है. इसमें गो स्टार मेंबर 225 रुपये की छूट भी पा सकते हैं.

लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, वाडिया समूह की एयरलाइंस कंपनी गोएयर ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल उड़ान की बात कही है. कंपनी इस महीने सर्दियों में बेंगलुरु और फुकेट (थाईलैंड) को जोड़ने वाली है. सितंबर में गो एयर ने 113.98 लाख घरेलू यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया है. डीजीसीए के आंकड़े के मुताबिक, गोएयर ने देश में इस साल सबसे अधिक ओटीपी (90.4 प्रतिशत) रिकॉर्ड किया है. 

इंडिगो ने भी शुरू की सेल

इससे पहले इंडिगो ने 10 लाख सीट के लिए सेल शुरू की है, जिसमें शुरुआती टिकट 899 रुपये है. इंडिगो दिवाली सेल में यात्रा 8 नवंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 तक यात्रा कर सकते हैं. वहीं, एयर इंडिया ने भी हाल में सस्ती दरों पर देर रात घरेलू उड़ान सेवा 30 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है. इसे रेड आई फ्लाइट नाम दिया गया है, जो देर रात उड़ेगी और बिल्कुल सुबह गंतव्य तक पहुंचेगी.