फेस्टिव सीजन चल रहा है. बाजार दिवाली के धमाका ऑफर्स से भरा पड़ा है. ऐसे में विमानन कंपनियों ने भी यात्रियों के लिए दिवाली ऑफर दिए हैं. निजी विमानन कंपनी गोएयर ने महज 1,313 रुपये में विदेश यात्रा का ऑफर दिया है. है. गोएयर के इस ऑफर में आप 5 नवंबर से 18 नवंबर तक टिकट बुक करा सकते हैं. और इस ऑफर में आप अगले साल 4 नवंबर 2019 तक की यात्रा के टिकट बुक कर सकते हैं. गोएयर ने 13 लाख सीटों की बुकिंग के लिए यह बंपर ऑफर दिया है. कंपनी ने अपनी 13वीं वर्षगांठ के मौके पर 13 लाख टिकटों पर विशेष ऑफर देने का ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोएयर ने नवंबर 2005 में अपनी सेवाएं शुरू की थीं और कंपनी की उड़ान सेवाओं की सफलता के 13 वर्ष पूरे हो गए हैं. विमानन कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए यह ऑफर शुरू किया है. 

नियम व शर्तें

1313 रुपये के इस ऑफर में गोएयर ने कुछ नियम और शर्तें भी बनाई हैं. इस ऑफर के तहत बुक किए गया टिकट नॉन- रिफंडेबल होगा. यानी उस टिकट को आप न तो वापस कर सकते हैं और न ही किसी और को दे सकते हैं. इसके अलावा यात्रा की तारीख में भी बदलाव नहीं किया जा सकता. 

इस ऑफर टिकट में यात्री को नॉर्मल सामान ले जाने की इजाजत होगी. अतिरिक्त सामान के लिए अलग से शुल्क देना होगा. इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के साथ शामिल नहीं किया जा सकता. इस ऑफर में अलग से कोई डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा. नवजात बच्चे की टिकट बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं होगा. यह ऑफर पहले खरीदे गए टिकटों पर लागू नहीं होगा. 

कहां-कहां जा सकते हैं

1,313 रुपये की टिकट के इस ऑफर में आप मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बडोदरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोवा, गुवहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्ची, कोलकाता, लेह, लखनऊ, माले (मालद्वीप), नागपुर, पटना, फुकेट (थाईलैंड), पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम की यात्रा कर सकते हैं. 

यहां करें बुकिंग

गोएयर के 1,313 रुपये में टिकट बुकिंग ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप इस लिंक bit.ly/2qvNxYI पर जाकर अपने टिकट बुक कर सकते हैं.