कोहरे ने सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार नहीं फ्लाइट्स की उड़ान भी थामी! 6 विमान हुए डायवर्ट- 100 से अधिक पर पड़ा असर
Flights Delay Today: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण IGI एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है. कई सारी फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट के बजाए दूसरे एयरपोर्ट्स के लिए डायवर्ट किया गया है.
Flights Delay Today: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण IGI एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है. कई सारी फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट के बजाए दूसरे एयरपोर्ट्स के लिए डायवर्ट किया गया है. हालांकि, अभी तक किसी भी फ्लाइट के कैंसिल होने की कोई खबर नहीं है.
ये फ्लाइट्स हुए डायवर्ट
- अकासा एयर की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट QP-1405
- स्पाइसजेट की कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट SG-130
- एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम से दिल्ली फ्लाइट AI-2474
- एयर इंडिया की कोच्चि से दिल्ली फ्लाइट AI-527
- एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट AI-2428
- स्पाइसजेट की पुणे से दिल्ली फ्लाइट SG-937
इंडिगो ने जारी की एडवायजरी
IndiGo ने सुबह आठ बजकर 18 मिनट पर X पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली में कम दृश्यता और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है. हम मौसम पर करीब से नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित एवं सुचारू रूप से आपके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं."
उड़ानों पर असर
दिल्ली हवाई अड्डा के संचालक DIAL ने कहा कि हवाई अड्डे पर विमानों का उतरना और उड़ान भरना जारी है, लेकिन ‘सीएट तीन’ के अनुपालन दायरे से बाहर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. ‘सीएटी तीन’ की सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान संचालन की अनुमति देती है. ‘फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार को 100 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं.
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (DIAL) ने सुबह सात बजकर 35 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है.’’
राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है.