Mumbai Airport Latest Update: अगर आप हवाई सफर करते हैं या करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. अक्टूबर के महीने में मुंबई एयरपोर्ट पर 6 घंटे के लिए हवाई यात्राएं बंद रहेंगी. प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि रनवे मेन्टीनेंस की वजह से मुंबई एयरपोर्ट को 6 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट्स नहीं संचालित होंगी, जिससे जाहिर सी बात है कि यात्रियों को काफी दिक्कत हो सकती है. बता दें कि 18 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट में 6 घंटे के लिए मुंबई एयरपोर्ट के रनवे को बंद रखने का फैसला लिया गया है. 

800 फ्लाइट भरती हैं उड़ानें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) के पास दो काफी रोमांचक रनवे हैं, जिसमें मुख्य रनवे 9/27 और दूसरा रनवे 14/32 संचालन करता है. इन दोनों रनवे से हर दिन 800 फ्लाइट्स का संचालन होता है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद मुंबई एयरपोर्ट दूसरा सबसे बड़ा एरोडोम है.

सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे रनवे

मुंबई एयरपोर्ट के ऑपरेटर ने एक बयान में कहा कि 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रनवे क्लोजर का फैसला किया गया है. 18 अक्टूबर को रनवे रिपेयर और मेन्टिनेंस के काम के लिए बंद रहेगा और दोनों ही रनवे को बंद रखा जाएगा. 

पटरी पर लौट रहा एविएशन सेक्टर

कोरोना महामारी के दौरान एविएशन सेक्टर सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. हालांकि अब ये धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौट रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर 17 सितंबर को एक दिन में 1.30 लाख से ज्यादा पैसेंजर्स आए, ये कोरोना महामारी के बाद किसी एयरपोर्ट पर एक दिन में आए सबसे ज्यादा यात्रियों का आंकड़ा था. 

एयरपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, 17 सितंबर को 95080 यात्रियों ने टर्मिनल 2 (T2) से यात्रा की जबकि 35294 यात्रियों ने टर्मिनल 1 (T1) से उड़ान भरी. इस दिन एयरपोर्ट से 839 उड़ानें संचालित हुई थीं.