Flight Emergency Landing: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Lal Bahadur Shastri International Airport) से मुंबई जाने वाले विमान के शुक्रवार को उड़ान भरते ही किसी पक्षी से टकरा जाने के बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा. विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. एक्सपर्ट विमान की जांच कर रहें हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वाराणसी विमान तल की एक प्रमुख अधिकारी ने यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा की थी फ्लाइट

खबर के मुताबिक, वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi airport emergency Landing) की निदेशक आर्यमा सान्याल ने बताया कि विस्तारा (VISTARA) एयरलाइन्स के विमान यू के 622 ने वाराणासी हवाई अड्डे (varanasi airport) से शाम चार बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान किसी पक्षी से टकरा गया. इसके बाद पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात कर विमान की अपातकालीन लैंडिंग कराई

सान्याल ने बताया कि विमान और उसमें सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. विशेषज्ञों द्वारा varanasi airport पर विमान की जांच की जा रही है. रनवे और एप्रन पर किसी पक्षी का अवशेष नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि संभावना है कि आसमान में ही कोई पक्षी टकराया होगा.

एयरलाइन ने की ये व्यवस्था

एक बयान में, घरेलू एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि 5 अगस्त, 2022 को वाराणसी से मुंबई जाने वाली विस्तारा उड़ान यूके 622 डिपार्चर के दौरान एक पक्षी की टकराने के चलते वाराणसी वापस लौट गई. विमान के मेंटेनेंस और इंस्पेक्शन की जरूरत के चलते,यात्रियों को मुंबई ले जाने के लिए दिल्ली से वाराणसी के लिए एक और विमान भेजा गया. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसी अपरिहार्य परिस्थितियों में अपने ग्राहकों को असुविधा को कम करने का हमारा निरंतर प्रयास रहा है.