मुंबई में मानसून के पहुंचने से वहां मूसलाधार बारिश जारी है. ऐसे में इस महानगर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी जा हरी है. भारी बारिश के चलते मुंबई से कई शहरों की उड़ानों पर भी असर पड़ा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विमानन कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी

स्पाइस जेट ने अपने ग्राहकों को मुंबई की बारिश देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के तहत ग्राहकों को बताया गया है कि खराब मौसम के चलते मुंबई से उड़ाई जाने वाली कई उड़ानों पर असर पड़ा है. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें. वहीं यदि आपकी उड़ान प्रभावित है तो लगातार उड़ान की स्थिति पर नजर रखें. विस्तारा, इंडिगो सहित कई विमानन कंपनियों ने मुंबई से आने व जाने वाली उड़ानों के प्रभावित होने की सूचना अपने ग्राहकों को दी है.

सेंट्रल रेलवे ने अफवाहों से बचने को कहा

सेंट्रल रेलवे ने ग्राहकों को जानकारी दी है कि सभी रूटों पर ट्रेनें सामान्य तरीके से चलाई जा रही हैं. ऐसे में किसी अफवाह पर ध्यान न दें. सेंट्रल रेलवे के अनुसार मुंबई में  सभी 04 कॉरीडॉर पर लोकल ट्रेनों की सेवाए सामान्य हैं.

मुंबई उपनगरीय मुख्य लाइनों पर परिचालन सामान्य

मुख्य लाइन जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, कसारा, कर्जत, खोपोली, हार्बर, लाइन. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस,पनवेल व गोरेगांव, व ठाणे, वासी व पनवेल लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य तरीके से किया जा रहा है.