Domestic Flights Latest News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर को एक और तोहफा मिला है. यहां से गोंदिया-हैदराबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हुई. सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाईबिग एयरलाइंस की इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद उड़ान का वर्चुअली उद्घाटन किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर पर उन्होंने कहा कि "आज हमने मध्य प्रदेश को महाराष्ट्र और हैदराबाद से कनेक्ट किया है. बड़े शहरों के अलावा इंदौर को दूसरे छोटे शहरों से जोड़ने की जरूरत है.”

21 शहरों से कनेक्ट हुआ इंदौर

रविवार को हुए इस लॉन्चिंग इवेंट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि, इंदौर और गोंदिया के पुराने रिश्ते हैं और इन शहरों को करीब लाना हमारी जिम्मेदारी है. यह तो शुरुआत है. उनके मुताबिक, इंदौर अब कुल 21 शहरों से कनेक्ट हो गया है, पहले यह 12 शहरों से कनेक्टेड था. 

उन्होंने कहा कि "आने वाले दिनों में हम देश भर में प्रत्येक शहर को अंतिम छोर तक जोड़ने  के लिए छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों की योजना बना रहे हैं."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बजट में है किराया

इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद उड़ान सेवाएं UDAN RCS (उड़े देश का आम नागरिक-रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के तहत चलाई जाएंगी. जिस वहज से इसका किराया आम लोगों के बजट के अनुसार रखा गया है. फ्लाईबिग एयरलाइंस के सीईओ ने पहले ये कहा था.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ने जानकारी दी थी कि सरकार 27 मार्च से ग्लोबल कनेक्टिविटी पर लगे सारे प्रतिबंध हटा रही है. वहीं घरेलू पाबंदियां 18 अक्टूबर, 2021 को हटा दिए गए थे. इस लॉन्चिंग के मौके पर मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं.