DGCA के हाथों में Go First की फ्लाइट्स का भविष्य, अगले हफ्ते दिल्ली, मुंबई फेसिलिटी का हो सकता है ऑडिट
Go first Airlines Audit: गो फर्स्ट एयरलाइन्स की सभी फ्लाइट्स छह जुलाई 2023 तक रद्द कर दी गई है. अब DGCA गो फर्स्ट एयरवेज का ऑडिट करेगी. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
Go first Airlines Audit: वित्तीय संकट में फंसी एयरलाइन्स कंपनी गो फर्स्ट ने अपनी सभी फ्लाइट्स छह जुलाई 2023 तक रद्द कर दी है. बुधवार को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के सामने Go First के IRP ने प्रेजेंटेशन दिया था. सूत्रों के मुताबिक DGCA अब गो फर्स्ट एयरवेज का ऑडिट करेगी. चार जुलाई और छह जुलाई के बीच दिल्ली, मुंबई फेसिलिटी का ऑडिट संभव है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
Go first Airlines Audit: 28 जून को पेश की थी पुनरुद्धार योजना
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन के समाधान पेशेवर की तरफ से 28 जून को पेश पुनरुद्धार योजना पेश की गई थी. इस पर गौर करने के बाद डीजीसीए ने इसकी तैयारियों का विशेष ऑडिट करने का फैसला किया है. इस सिलसिले में डीजीसीए की टीम गो फर्स्ट की दिल्ली एवं मुंबई स्थित इकाइयों का जायजा लेकर उड़ानें दोबारा शुरू करने से जुड़ी तैयारियों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी.
Go first Airlines Audit: चार से छह जुलाई तक चलेगा ऑडिट
डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा,'यह ऑडिट चार जुलाई से छह जुलाई तक चलेगा. इस दौरान सुरक्षा से जुड़े पहलुओं और हवाई परिचालन प्रमाणपत्र के लिए जरूरी प्रावधानों को पूरा करने पर गौर किया जाएगा.' गो फर्स्ट की उड़ानों का परिचालन तीन मई से ही बंद चल रहा है. इस बीच एयरलाइन ने छह जुलाई तक उड़ानें बंद रखने की घोषणा की है. इस दौरान एयरलाइन ने वित्तीय समस्याओं का हवाला देते हुए दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी भी लगाई जिस पर एनसीएलटी से मंजूरी भी मिल चुकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Go first Airlines Audit: छह जुलाई तक सभी फ्लाइट्स रद्द
गो फर्स्ट ने छह जुलाई तक सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दी है. इसका कारण परिचालन संबंधी दिक्कत बताया है. इससे पहले एयरलाइन कंपनी ने 30 जून तक सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया था. Go First ने लोगों कों उनका रिफंड देने के लिए अब एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिससे कि उन्हें आसानी से उनका रिफंड मिल सके. कैंसिल फ्लाइट टिकट का रिफंड प्रोसेस करने के लिए Go First ने एक नई वेबसाइट gofirstclaims.in/claims को लॉन्च किया है.