DGCA suspends Vistara official: एविएशन रेगुलेटर DGCA ने पायलटों के ट्रेनिंग में चूक के लिए विस्तारा के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया है. एक सूत्र ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन में उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण) विक्रम मोहन दयाल को उनके पद से हटा दिया गया है. इस संबंध में विस्तारा की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. 

पायलटों की ट्रेनिंग में मिली खामी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागर विमानन महानिदेशालय DGCA ने कुछ पायलटों के प्रशिक्षण में कथित खामियों की जांच की थी. इस प्रशिक्षण के बाद छोटे विमान उड़ाने वाले पायलट चौड़ी बॉडी वाले बड़े विमान का संचालन कर सकते थे. 

डीजीसीए ने उठाया सख्त कदम

सूत्र ने कहा कि 10 से अधिक पायलटों के प्रशिक्षण में खामियां पाई गईं और जांच के बाद, नियामक ने एयरलाइन के प्रशिक्षण प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया.