देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच 25 मई से घरेलू हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है. इस बीच घरेलू हवाई यात्रा के किराए में भी बदलाव किया गया है. एविएशन मिनिस्टर (Civil Aviation Minister) हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक DGCA की तरफ से फ्लाइट टिकट के मिनिमम और मैक्सिमम किराए की लिस्ट जारी कर दी है. टिकट के किराए को 7 बैंड्स में जारी किया है. आइए आपको बताते हैं कि अब से मिनिमम किराया कितना हो गया है- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तय हो गई किराए की लिमिट 

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ​कहा है कि 25 मई से फिर से शुरू होने जा रही घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की लिमिट फ्लाइट की ड्यूरेशन के आधार पर 7 बैंड में तय की गई है. हर बैंड में किराए की एक लोअर और अपर लिमिट होगी. ये किराए 24 अगस्त तक लागू रहेंगे.

टाइम के अनुसार तय होगा किराया

डीजीसीए (DGCA) के आदेश में कहा गया है कि इस अवधि की उड़ानों के लिए न्यूनतम किराया 2,000 रुपए और अधिकतम किराया 6,000 रुपए होगा. पुरी के मुताबिक, हवाई किराए के लिए पहले बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन 40 मिनट से कम की है. दूसरे, तीसरे, चौथे बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन क्रमश: 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट और 120-150 मिनट होगी.

किराए के नए रेट्स 

सिविल एविएशन मंत्रालय (DGCA) ने कहा कि 40 से 60 मिनट, 60 से 90 मिनट, 90 से 120 मिनट, 120 से 150 मिनट, 150 से 180 मिनट और 180-280 मिनट की उड़ानों के लिए किराए की लिमिट 2,500-7,500 रुपए, 3,000 से 9,000 रुपए, 3,500 से 10,000 रुपए, 4,500 से 13,000 रुपए, 5,500 से 15,700 रुपए और 6,500 से 18,600 रुपए होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

गुरुवार को दी थी जानकारी

इससे पहले, सिविल एविएशन मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि दो महीने की रोक के बाद सोमवार को जब घरेलू यात्री उड़ान सेवा पुन: शुरू होगी तो सख्त नियमों के साथ करीब एक तिहाई परिचालन की अनुमति होगी और सभी एयरलाइनों को सरकार द्वारा निर्धारित किराये की उच्च और निम्न सीमा का पालन करना होगा.