Vistara Airlines: पायलट की ये लापरवाही पड़ी विस्तारा को भारी, DGCA ने लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
Vistara Airlines: डीजीसीए ने विस्तारा एयरलाइंस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एयरलाइन के एक पायलट ने बिना पूरी ट्रेनिंग के फ्लाइट की लैंडिंग को अंजाम दिया था.
Vistara Airlines: विस्तारा एयरलाइंस पर एविएशन रेगुलेटर DGCA ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस के अनुचित तरीके से ट्रेंड पायलट ने यात्रियों से भरे फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा था. उन्होंने कहा कि इस पायलट, फ्लाइट का फर्स्ट ऑफिसर था, ने हाल ही में एक फ्लाइट को इदौर हवाई अड्डे पर उतारा था. विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) के इस पायलट ने सिम्युलेटर पर विमान उतारने को लेकर जरूरी ट्रेनिंग प्राप्त किए बिना ही यह किया.
अधिकारी ने बताया कि पायलट द्वारा ट्रेनिंग पूरे किए बिना विमान की लैंडिंग कराना नियमों का एक गंभीर उल्लंघन था. इससे विमान में सवार यात्रियों की जान को खतरा था.
पहले सिम्युलेटर पर दी जाती है ट्रेनिंग
नियमों के मुताबिक, एक फर्स्ट अधिकारी को पहले एक सिम्युलेटर (simulator) पर विमान को उतारने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. जिसके बाद ही वह बोर्ड पर फ्लाइट को लैंड करा सकता है. एक कैप्टन को भी सिम्यूलेटर पर प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे कि वह फर्स्ट ऑफिसर को फ्लाइट लैंड कराने की अनुमति दे सके.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
एयरलाइन पर लगा जुर्माना
अधिकारियों ने कहा कि इदौर वाली फ्लाइट के कैप्टन और फर्स्ट अधिकारी दोनों ने ही सिम्युलेटर में ट्रेनिंग नहीं ली थी, इसके बावजूद फर्स्ट ऑफिसर को फ्लाइट लैंड कराने की मंजूरी मिल गई थी. विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) पर बिना ट्रेनिंग के अधिकारी को फ्लाइट की लैंडिंग कराने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.