एयरपोर्ट पर लगेज लेजाने की नहीं करनी होगी चिंता, DIAL ने शुरू की ये सुविधा
अगर आप दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आए दिन यात्रा करते हैं लेकिन आपको अपने साथ बैगेज लाने और ले जाने में मुश्किल होती है तो आपके लिए अच्छी खबर है. DIAL ने बैगेज पिकअप और ड्राॅप करने की नई सेवा शुरू की है.
अगर आप दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आए दिन यात्रा करते हैं लेकिन आपको अपने साथ बैगेज लाने और ले जाने में मुश्किल होती है तो आपके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली एयरपोर्ट को चलाने वाली कंपनी DIAL ने एक नई सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इस सेवा के तहत अब पैसेंजर्स को अपना बैगेज या लगेज साथ ले जाने की चिंता नहीं करनी होगी. इस नई सुविधा के तहत DIAL आपके लगेज को पिकअप और ड्रॉप करा देगी. सफल ट्रायल के बाद, टर्मिनल 3 पर यह फैसिलिटी शुरू कर दी गई है. इसके लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बेंगलुरु की CarterX से करार किया है. फिलहाल यह सुविधान टर्मिनल 3 पैसेंजर्स को मिलेगी. जल्द ही इसे टर्मिनल 1 और 2 पर भी लागू किया जाएगा.
इस तरह से मिलेगा इस सुविधा का लाभ
आपका लगेज घर से एयरपोर्ट पहुंचाने की सुविधा का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को CarterX की वेबसाइट जाकर या एप पर बुकिंग करनी होगी. वहीं यात्री दिल्ली एयरपोर्ट के काउंटर्स पर भी लगेज पिकअप एंड ड्रॉप बुक करा सकते हैं. बुकिंग फैसिलिटी जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट www.newdelhiairport.in पर भी शुरू की जाएगी. पिकअप के लिए शर्त बस इतनी है कि घर दिल्ली/एनसीआर में होना चाहिए. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पैंसेंजर्स अपना सामान डिपार्चर फोरकोर्ट एरिया से ले सकते हैं.
अपने सामान को ट्रैक कर सकेंगे यात्री
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के अराइवल पर मीटर्स एंड ग्रीटर्स एरिया में सामान को पिक और ड्रॉप करने के लिए एक खास काउंटर बनाया गया है. यहां से आपको लगेज ड्रॉप की सुविधा दिल्ली/एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए भी मिलेगी. पिकअप एंड ड्रॉप फैसिलिटी वाले लगेज का बाकायदा इंश्योरेंस होगा. हर बैग को एक टेंपर-रेजिस्टेंट सीलेबल बैग में रखा जाएगा. इनपर मार्किंग और बारकोड होंगे ताकि सामान खोए नहीं. पैसेंजर्स को पिकअप और डिलीवरी की तारीख, फ्लाइट डिटेल, डिलीवरी लोकेशन वगैरह बतानी होगी. सर्विस फी चुकाने के बाद, सामान अराइवल/डिपार्चर एरिया में लाया जाएगा. पैसेंजर्स ट्रांजिट में भी अपने सामान को ट्रैक कर सकते हैं.