Delhi Airport: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी है. दिल्ली में आज सुबह 5:30 बजे सफदरजंग में तापमान 4.8°C और पालम में 7.2°C दर्ज किया गया. आज भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ने वाली 30 फ्लाइट्स लेट जबकि 17 कैंसिल है. DGCA द्वारा जारी नए SoP के चलते कैंसिलेशन बढ़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है. लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं.

कोहरे और प्रदूषण ने बढ़ायी लोगों की मुश्किलें

नोएडा में मंगलवार सुबह घने कोहरे और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है. इस दौरान एक्सप्रेसवे पर रात और सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य रहेगी. वहीं, दिन के समय भी पारा गिरने की वजह से ठंड बनी रहेगी. ऐसे में लोगों को अपने बचाव के लिए भी सतर्क किया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा और ठंड की स्थिति बनी रहेगी. तापमान दिन के समय सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा. वहीं, रात के समय भी पारा चार डिग्री तक पहुंच सकता है. घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी ठंडा दिन रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

देरी से चल रही 30 फ्लाइट हवाई

अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान करने वाली लगभग 30 फ्लाइट में देरी हुई और 17 को मौसम की स्थिति के कारण रद्द कर दिया गया. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई यात्री अपने सामान के साथ एयरपोर्ट पर इंतजार करते दिखे. एक यात्री ने बताया कि, "मेरी फ्लाइट सुबह 8:40 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन अब यह सुबह 10:30 बजे रवाना होने वाली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका कारण मुख्य रूप से मौसम और कोहरा बताया है.

घर से निकलने से पहले चेक करे फ्लाइट टाइमिंग

दिल्ली हवाईअड्डे ने इस संबंध में एक सलाह जारी कर कहा, "दिल्ली हवाईअड्डे पर कम विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाईट लेट है. सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. इस बीच, कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण 30 ट्रेनें भी देरी से चलीं.भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर 500 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 'X' में लिखा, "दिल्ली पालम (VIDP) और सफदरजंग हवाई अड्डे आज, 16 जनवरी को 0530 बजे IST पर 500 मीटर विजिबिलिटी है. रैन बसेरे के सहारे जी रहे लोग मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले सोमवार को, राजस्थान के श्री गंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, पालम, सफदरजंग (नई दिल्ली), बरेली, लखनऊ, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज और तेजपुर में इस सर्दी के मौसम में पहली बार विजिबिलिटी 'शून्य' दर्ज की गई थी. दिल्ली में रैन बसेरों का उद्देश्य उन बेघर लोगों को आश्रय प्रदान करना है, जो सड़कों पर रहते हैं और ठंड में उनके पास जाने के लिए और कोई जगह नहीं है. आश्रय स्थल आश्रय चाहने वालों को कंबल, बिस्तर, गर्म पानी और भोजन प्रदान करते हैं.