दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर अब आप वर्चुअल टूर का आनंद ले सकेंगे. दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट को चलाने वाली कंपनी DIAL ने दुनिया का पहला एयरपोर्ट वर्चुअल ट्रेवल प्लेटफॉर्म तैयार किया है. ये सुविधा एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट नम्बर 41 के करीब उपलब्ध कराई गई है. ये एक सेमी सर्कुलर स्ट्रक्चर है. इसमें कर्व स्क्रीन लगाई गई है जिस पर यात्रियों को 360 व्यू मिलता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

200 रुपये होगा शुल्क 

नेहरू तारामंडल की तरह ही एयरपोर्ट पर तैयार किए गए इस वर्चुअल डोम में दाखिल होते ही हिमयुग जैसा ऐहसास होता है. इसमें सभी उम्र के यात्री सात से पंद्रह मिनट तक वर्चुअल रियलिटी शो का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए 200 रुपया यात्रियों को खर्च करना होगा.

कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान 

कोविड-19 को देखते हुए एक समय में केवल आठ लोगों को इस डोम में जाने की अनुमति दी जाएगी. डायल के मुताबिक इसमें वर्चुअल रियलिटी कंटेंट है. इसमें रोलर-कोस्टर, शहरी लैंडस्केप, हिमयुग जैसे सुंदर दृश्य दिखाई देंगे. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को हैदराबाद में तैयार किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इंटरनेशनल टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए पर्यटन उद्योग के लिए यह एक बेहतर प्रयास है. वर्चुअल डोम अपने तरह का पहला इंटरटेंटमेंट सेंटर है. इस वर्चुअल डोम की सुविधा 24 घंटा उपलब्ध होगी. बच्चों के मनोरंजन के लिए भी यह बेहतर केंद्र साबित होगा. डोम के अंदर बैठने की भी व्यवस्था होगी. शो खत्म होने के बाद इसे सैनिटाइज किया जाएगा. रोज 80 यात्री इसका लुत्फ उठा सकेंगे.