'महा' तूफान का खतरा! एयरलाइंस ने जारी की चेतावनी, कई रूट पर फ्लाइट होंगी प्रभावित
महा तूफान 06 नवम्बर की रात या 07 नवम्बर की सुबह गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देगा. इस दौरान गुजरात के कई शहरों में तेज हवाएं चलेंगी. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने कई रूटों पर फ्लाइटें प्रभावित रहने की चेतावनी दी है. एयरलांइस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वो अपनी फ्लाइट का स्टेट्स देखने के बाद ही घर से निकलें.
महा तूफान 06 नवम्बर की रात या 07 नवम्बर की सुबह गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देगा. इस दौरान गुजरात के कई शहरों में तेज हवाएं चलेंगी. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने कई रूटों पर फ्लाइटें प्रभावित रहने की चेतावनी दी है. एयरलांइस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वो अपनी फ्लाइट का स्टेट्स देखने के बाद ही घर से निकलें.
एयरलाइंस ने यात्रियों को दी चेतावनी
बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने ट्वीट कर यात्रियों को चेतावनी दी है कि महा तूफान के चलते 07th November 2019 को राजकोट, पोरबंदर और कांडला एयरपोर्ट की ओर जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ सकता है. ऐसे में यात्री अपनी फ्लाइट के स्टेट्स पर लगातार नजर रखें.
एयरलाइंस को दें अपनी कांटेक्ट डीटेल
वहीं Indigo एयरलांइस ने Cyclone अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यात्री अनिवार्य तौर पर अपनी कांटेक्ट डीटेल इंडिगो में अपडेट कराएं ताकि सभी तूफान के हालात के चलते फ्लाइट पर पड़ने वाले असर के बारे में यात्रियों को अपडेट किया जा सके. यात्री SMS, ईमेल या कॉल सेंटर पर कॉल करके अपनी डीटेल अपडेट करा सकते हैं.
यहां SMS कर जानें फ्लाइट का स्टेट्स
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि है यात्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://bit.ly/2EjJGGT पर जा कर अपनी फ्लाइट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं. वहीं ST <flight no.><flight date> लिखकर इन नम्बरों 333 0511 और 566772 पर SMS कर सकते हैं.