इस तारीख से भारत की सीमा में नहीं घुस पाएंगे विदेशी विमान, सरकार ने लगाई रोक
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सबसे बड़ी मार एयरलाइन इंडस्ट्री को पड़ी है. देश की घरेलू उड़ान सेवा कंपनियों Spicejet, GoAir और Air India ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कैंसिल करने का फैसला किया है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण सबसे बड़ी मार एयरलाइन इंडस्ट्री को पड़ी है. देश की घरेलू उड़ान सेवा कंपनियों Spicejet, GoAir और Air India ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कैंसिल करने का फैसला किया है. इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर 22 मार्च देर रात डेढ़ बजे के बाद कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट भारत नहीं आ पाएगी.
DGCA ने कहा कि इस तारीख के बाद किसी भी व्यावसायिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को भारत की धरती पर किसी भी यात्री... विदेशी या भारतीय... को उतारने की अनुमति नहीं होगी.
गौरतलब है कि DGCA ने यह परिपत्र केन्द्र सरकार के उस आदेश के बाद जारी किया है जिसमें उसने 22 मार्च से एक सप्ताह तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के भारत में उतरने करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
DGCA ने कहा, 22 मार्च तड़के साढ़े पांच बजे से किसी भी विदेशी हवाईअड्डे से भारत के किसी भी हवाईअड्डे के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान उड़ान ना भरे. यह निर्देश 29 मार्च तड़के साढ़े पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.
साथ ही नियामक ने कहा है कि 22 मार्च देर रात डेढ़ बजे (23 मार्च 1:30 एएम) के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान से किसी भी यात्री, भारतीय या विदेशी को भारत की धरती पर उतरने नहीं दिया जाएगा.