Coronavirus Janta curfew: घरेलू एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने शुक्रवार देर शाम को कहा कि रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ (Janta curfew) के मद्देनजर वह महज 60 प्रतिशत घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी. इसके अलावा, इस महामारी के चलते एयरलाइन की मांग में कमी आई है, उसके मद्देनजर वह अपनी घरेलू उड़ानों में फिलहाल 25 प्रतिशत कमी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते नागरिकों से रविवार को सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलकर जनता कर्फ्यू करने की अपील की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडिगो ने कहा कि 22 मार्च को रविवार के दिन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 19 मार्च को घोषित किये गये जनता कर्फ्यू के मद्देनजर एयरलाइन अपने सामान्य उड़ानों में से करीब 60 प्रतिशत का ही संचालन करेगी और उस दिन बस बेहद जरूरी यात्रा जरूरतों को पूरा करेगी.

सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत एक सप्ताह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के कारण किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो (Indigo) को अपने बेड़े के कई विमानों को खड़ा करना पड़ा है.

विमानन कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि सरकार द्वारा 22 मार्च से अगले एक सप्ताह के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद करने के तात्कालिक निर्णय के बाद इंडिगो ने अपने बेड़े के 30 विमानों को खड़ा कर दिया है. इनमें से अधिकांश विमान अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन से जुड़े थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

#mute

इंडिगो के बेड़े में कुल 258 विमान हैं. इनमें 13 एयरबस ए321, 220 ए320 तथा 25 क्षेत्रीय जेट विमान हैं. हालांकि, कंपनी ने अपने बयान में खड़े किये गये विमानों की संख्या की पुष्टि नहीं की, लेकिन उसने कहा कि उसके कुछ विमानों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.

इंडिगो के अलावा बाकी घरेलू एयरलाइन कंपनियों को भी इस चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, इन कंपनियों की इंटरनेशल फ्लाइट पर असर पड़ना तय है. ऐसी आशंका है कि इंडिगो की तरह कुछ और कंपनियों को अपने विमान खड़े करने हो सकते हैं.