कोरोना वायरस: अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक
केंद्र सरकार ने संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान, संग्रहालय, जिम, स्विमिंग पूल और थिएटर को इस महीने की 31 तारीख तक बंद रखने का फैसला किया है.
केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान (Afghanistan), फिलीपीन (Philippine) और मलेशिया (Malaysia) से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह जानकारी ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) में दी गई है. सरकार की ओर से 11 मार्च और 16 मार्च के क्रम में यह अतिरिक्त परामर्श जारी किया गया है.
ट्रैवल एडवाइजरी के मुताबिक, अफगानिस्तान, फिलीपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों के भारत में प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे के बाद इन देशों से कोई भी विमान भारत के लिए उड़ान नहीं भरेगा. विमानन कंपनियां प्रारंभिक स्थान से इसे लागू करेंगी. यह निर्देश एक अस्थायी उपाय है जो 31 मार्च तक लागू रहेगा और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी.
देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने के बीच सोमवार से सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी.
कोविड-19 पर मंत्री समूह की बैठक
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन की अध्यक्षता में कल नई दिल्ली में हुई कोविड-19 पर मंत्री समूह की उच्च स्तरीय बैठक में संक्रमण की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. सरकार ने अतिरिक्त यात्रा परामर्श जारी करते हुए अधिक जोखिम की आशंका वाले क्षेत्रों से संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए प्रतिबंध और कड़े कर दिए हैं. संयुक्त अरब अमारात, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले या वहां से होकर आने वाले लोगों को कम से कम 14 दिन तक अनिवार्य रूप से अलग निगरानी में रखा जाएगा.
यूरोपीय संघ, यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ, तुर्की और ब्रिटेन से भारत के लिए यात्रा पर आने वालों पर 31 मार्च 2020 तक प्रतिबंध लगाया जा रहा है. कोई भी एयरलाइन इन देशों से यात्रियों को भारत नहीं भेजेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जिम, थिएटर सभी रहेंगे बंद
केंद्र सरकार ने संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान, संग्रहालय, जिम, स्विमिंग पूल और थिएटर को इस महीने की 31 तारीख तक बंद रखने का फैसला किया है. इस बारे में राज्य सरकारों को परामर्श भेज दिया गया है. विद्यार्थियों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 1075 शुरू किया है.