30 नवंबर तक इस रूट पर कैंसिल रहेंगी फ्लाइटें, सिर्फ इस उड़ान की सर्विस रहेगी जारी
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट 30 नवंबर तक सस्पेंड रहेगी. क्योंकि केंद्र ने भारत आने और यहां से जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान को 30 नवंबर तक स्थगित कर दिया है.
भारत ने कई देशों के साथ Air Bubble समझौता किया है. (Reuters)
भारत ने कई देशों के साथ Air Bubble समझौता किया है. (Reuters)
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट 30 नवंबर तक सस्पेंड रहेगी. क्योंकि केंद्र ने भारत आने और यहां से जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान को 30 नवंबर तक स्थगित कर दिया है.
DGCA के मुताबिक यह पाबंदी उन अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवाओं और उड़ानों पर लागू नहीं होगा, जो विशेष रूप से नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा मंजूर हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चुनिंदा रूटों पर मामला-दर-मामला (केस-टू-केस) आधार पर इजाजत दी जा सकती है. मौजूदा समय में भारत ने कई देशों के साथ Air Bubble समझौतों में प्रवेश किया है. यह दोनों देशों के नागरिकों को किसी भी दिशा में यात्रा करने की अनुमति देता है.
Covid 19 के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी बंद के कारण 25 मार्च को यात्री हवाई सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई से फिर से शुरू हो गई थीं. मई से वंदे भारत मिशन (Vande bharat mission) और जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ किए गए विशेष समझौतों के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत ने अमेरिका (United states), ब्रिटेन (Britain), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), केन्या (Kenya), भूटान (Bhutan) और फ्रांस के साथ विशेष द्विपक्षीय उड़ान समझौता (Air bubble pact) किया है. DGCA ने अपने सर्कुलर में साफ किया कि यह रोक केवल नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर जारी रहेगी.
दूसरी तरफ Air Asia India ने सरकार द्वारा दिशा-निर्देशों में ढील के बाद फ्लाइट में भोजन (Meal) सेवा फिर से शुरू कर दी है. AirAsia में अब उड़ान के दौरान भोजन की सुविधा होगी. Airline ने एक बार फिर से इसे बहाल कर दिया है.
AirAsia India के मुताबिक उसने सरकार द्वारा नियामकीय दिशा-निर्देश में ढील के बाद यात्रियों के लिए विमान में भोजन की सुविधा को बहाल कर दिया है. विमान कंपनी ने कहा कि एयरलाइन ने विमान में भोजन की पेशकश के लिए पहले से ऑर्डर बुक करने की सुविधा को शुरू कर दिया है.
उड्डयन मंत्रालय ने 27 अगस्त को विमान कंपनियों को घरेलू उड़ानों के दौरान पहले से पैक फूड, ड्रिंक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान गरमा गरम खाने की पेशकश करने की अनुमति दे दी थी.
दूसरी विमान कंपनियों के साथ ही Air Asia इंडिया ने भी लॉकडाउन के कारण दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई से घरेलू यात्री विमानों का संचालन बहाल किया. कंपनी ने कहा, एयर एशिया इंडिया सरकार द्वारा जारी नियामकीय दिशा-निर्देश में रियायत के बाद उड़ान के दौरान भोजन सेवा को बहाल करने जा रही है.
एयरलाइन ने बयान में कहा कि इसमें 9 आइटम वैगन फूड के होंगे. इसके अलावा शाकाहारी भोजन, एगिटेरियन, पेस्केटेरियन (मछली से बने खाद्य पदार्थ) और जैन भोजन के ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे.
बयान के मुताबिक, सुरक्षा के उच्चतम मानदंडों को अपनाते हुए Air Asia इंडिया जानी-मानी केटरिंग 'स्काईगोरमेट' और 'ताजएसएटीएस एयर कैटरिंग' का भोजन उपलब्ध कराएगी. इसके पहले चाय या कॉफी सहित दूसरे गरम पेय पदार्थों को परोसने पर भी बैन लगा दी गई थी. कुछ समय पहले इसी तरह फ्लाइट में एंटरटेन्मेंट की सुविधाओं को भी बहाल कर दिया गया था.
11:40 AM IST