बिहार के लिए सोमवार का दिन बेहद सुखद है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया. इसी के साथ दरभंगा में एयरपोर्ट बनने की शुरुआत हो गई. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है. जून-जुलाई तक यहां से हवाई सेवा की शुरुआत होने की संभावना है. शुरुआती दौर में दरभंगा से मुम्बई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए यहां से फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरपोर्ट का आकार

दरभंगा में बनने वाले एयरपोर्ट का टर्मिनल 15000 वर्गफीट में होगा. यहां छह चेक इन काउंटर होंगे. इस एयरपोर्ट की पीक आवर में क्षमता 100 यात्रियो की होगी. एयरपोर्ट पर एलईडी लाइट, आवाज को कम करने के लिए ग्रीन बेल्ट होंगे. 

 

विद्यापति के नाम पर होगा एयरपोर्ट

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यापति के नाम पर दरभंगा एयरपोर्ट का नाम होगा. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कई अन्य जगहों पर भी हवाई अड्डा बनेगा. जहां कल्पना नहीं थी, वहां भी खुलेगा हवाई अड्डा. 

 

एयरपोर्ट को लेकर अड़चनें खत्म

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के विस्तार का काम चल रहा है. एयरपोर्ट को लेकर सभी अड़चनों का निपटारा भी कर दिया गया है. एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार ने 121 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. साथी ही पूर्णिया एयरपोर्ट में कुछ दिक्कत है, वो खत्म किया जा रहा है. नीतीश कुमार ने मांग की कि रांची से पटना के बीच फ्लाइट की संख्या बढ़नी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर और मुंबई में बड़ी संख्या में मिथिला के लोग रहते हैं.