नागरिक विमानन सचिव राजीव नयन चौबे को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यूपीएससी आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों समेत अन्य के चयन के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. चौबे तमिलनाडु कैडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी है. वह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को लेंगे शपथ

अधिकारियों ने कहा कि चौबे को शुक्रवार को यूपीएससी के चेयरमैन अरविंद सक्सेना पद की शपथ दिलाएंगे. चौबे को जून 2015 में नागर विमानन सचिव बनाया गया था. इससे पहले वह ऊर्जा मंत्रालय में विशेष सचिव, हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के महानिदेशक रह चुके हैं. इसके अलावा वह केंद्र तथा तमिलनाडु के कई सरकारी विभागों में सेवाएं दे चुके हैं. नियम के मुताबिक, यूपीएससी के सदस्य का कार्यकाल अधिकतम 6 वर्ष या फिर 65 वर्ष की आयु तक हो सकता है. 

सदस्यों की संख्या हो जाएगी पूरी

चौबे की नियुक्ति से आयोग में सदस्यों की संख्या पूरी हो जाएगी. आयोग में अध्यक्ष के अलावा 10 अन्य सदस्य होते हैं. आयोग के सदस्यों में पूर्व दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी, पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद टीसीए अनंत, प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी, एयर मार्शल (सेवानिवृत) एएस भोंसले, सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम सत्यवती और भारत भूषण व्यास हैं. 

(इनपुट एजेंसी से)