India Aviation Summit 2023 Day-2: दिल्ली एयरपोर्ट के T1 का एक्सटेंशन अक्टूबर तक शुरू होने की उम्मीद, नागर विमानन सचिव ने दी जानकारी
CAPA India Aviation Summit 2023 Day-2: नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने दिल्ली एयरपोर्ट के T1 का एक्सटेंशन अक्टूबर तक शुरू होने की उम्मीद जताई है. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट की क्षमता 100 मिलियन यात्रियों को हैंडल करने लायक होगी.
India Aviation Summit 2023 Day-2: नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने दिल्ली एयरपोर्ट के T1 का एक्सटेंशन अक्टूबर तक शुरू होने की उम्मीद जताई है. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट की क्षमता 100 मिलियन यात्रियों को हैंडल करने लायक होगी. देश के 6 बड़े एयरपोर्ट 320 मिलियन यात्रियों को संभाल रहे हैं. इनकी क्षमता बढ़ाकर 500 मिलियन करने का लक्ष्य है. जेवर और नवी मुंबई के नए एयरपोर्ट समय के साथ चल रहे हैं. अगले साल के अंत तक दोनों एयरपोर्ट शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
हवाई अड्डों के विस्तार और विकास का भी उल्लेख नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने कहा कि प्रमुख मेट्रो शहरों के हवाई अड्डों पर आने वाले वर्षों में यात्रियों को संभालने की कुल क्षमता 500 मिलियन करने का लक्ष्य है. बंसल ने देश के विमानन क्षेत्र की विकास क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पास सभी सामग्रियां मौजूद हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय (क्षेत्रों) में भारी मांग है. इसके साथ ही मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बैंगलोर में हवाई अड्डों के विस्तार और विकास का भी उल्लेख किया. राजीव बंसल ने कहा कि निकट भविष्य में इन महानगरों के हवाई अड्डों की यात्रियों को संभालने की कुल क्षमता करीब 32 करोड़ होगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में जेवर हवाई अड्डे और महाराष्ट्र में नवी मुंबई हवाईअड्डे के साथ - दोनों अगले साल के अंत तक शुरू किए जाने की उम्मीद है. वहीं आने वाले वर्षों में प्रमुख महानगरों में हवाई अड्डों पर कुल यात्री क्षमता लगभग 500 मिलियन होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सामने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना, एयरफ्रेम और इंजन निर्माताओं से आपूर्ति, और एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरऑल) सुविधाओं की कमी है.