New Airport: सरकार ने दी मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात, गुना और शिवपुरी में बनेगें नए एयरपोर्ट
New Airport in MP: एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना और शिवपुरी के लिए 2 नए एय़रपोर्ट्स लॉन्च करने का एलान किया है.
New Airport: मध्य प्रदेश में गुना और शिवपुरी जिले में रहने वाले क्षेत्रवासियों को आज एक बड़ी सौगात मिली है. जिस सौगात की कल्पना क्षेत्रवासियों ने नहीं की थी, वह सपना आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने पूरा किया है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा सूचित किया गया है की जल्दी ही गुना जिला और शिवपुरी जिला में नए हवाईअड्डे बनाए जाएंगे.
ग्वालियर और जबलपुर में भी एयरपोर्ट का उद्घाटन
बता दें की शिवपुरी एयरपोर्ट का निर्माण 45 करोड़ रुपये की लागत से एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा UDAN योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा और यहां से सबसे पहले भोपाल के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. ग्वालियर और जबलपुर में भी उन्होंने नवीन हवाईअड्डों का निर्माण किया है जिसका 10 मार्च को उद्घाटन किया जाएगा.
एयरपोर्ट के लिए ₹45 करोड़ आवंटित
मध्य प्रदेश में स्थित, गुना एयरपोर्ट मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत आता है. इसे UDAN 5.2 के तहत चिन्हित किया गया है. MoCA/AAI ने गुना हवाई अड्डे के विकास के लिए 45 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जहां भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण भी संचार, नेविगेशन निगरानी (CNS)/ हवाई यातायात प्रबंधन (ATM) और वैमानिकी सूचना सेवाएं (AIS) प्रदान करने के लिए सहमत हो गया है. AAI गुना एयरपोर्ट के लिए ओ एंड एम सेवा प्रदाता के रूप में नामित होने पर भी सहमत हो गया है.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित यह हवाई अड्डा मध्य प्रदेश सरकार का है. शिवपुरी एयरपोर्ट अड्डे की पहचान UDAN 5.2 के तहत 9-सीटर प्रकार के विमान के साथ की गई है. शिवपुरी से भोपाल के लिए नई स्टार्ट-अप एयरलाइन स्पिरिट एयर ने बोली लगाई है. MoCA ने हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए 45 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
शिवपुरी से भोपाल के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी
शिवपुरी और भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को शिवपुरी और भोपाल के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी. यात्रियों की निर्बाध आवाजाही के अलावा, यह क्षेत्र की आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा देगा.